राजौरी में LoC के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक गिरफ्तार
Advertisement

राजौरी में LoC के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक गिरफ्तार

विधानसभा चुनाव प्रचार के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल पुंछ सीमाई जिले और उधमपुर यात्रा से पहले आज सेना ने राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया । सेना ने एक संदिग्ध सशस्त्र आतंकी को गिरफ्तार भी किया है।

जम्मू: विधानसभा चुनाव प्रचार के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल पुंछ सीमाई जिले और उधमपुर यात्रा से पहले आज सेना ने राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया । सेना ने एक संदिग्ध सशस्त्र आतंकी को गिरफ्तार भी किया है।

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘चौकस सैनिकों ने आज सुबह साढ़े छह बजे राजौरी जिले में लहरान कंपनी ऑपरेटिंग बेस स्थित नियंत्रण रेखा के पास कुछ संदिग्ध हरकत होते देखी। यह बेस लाम बटालियन क्षेत्र के तहत आता है।’’ उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल जवाबी कार्रवाई की और घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।

खोजी अभियान के दौरान, एक संदिग्ध आतंकी पकड़ा गया और उसके पास से एक एके47, 30 कारतूस, एक पाकिस्तान निर्मित पिस्तौल और 8100 पाकिस्तानी रूपए बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अब्दुल कायूमी के तौर पर हुई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे चरण के तहत जम्मू-कश्मीर के उधमपुर और पुंछ जिलों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कल यहां भाजपा के पक्ष में प्रचार करेंगे। कश्मीर भाजपा के प्रवक्ता फारूक खान के अनुसार, शुक्रवार को मोदी उधमपुर जिले में और सीमावर्ती जिले पुंछ में दोपहर 12 बजे और ढाई बजे प्रचार करेंगे।

Trending news