Identity Check: देश में अब घुसपैठियों की खैर नहीं, भारत को धर्मशाला समझकर यहां के संसाधनों पर डाका डाल रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं की शामत आ गई है. पुलिस ने कई राज्यों में अवैध घुसपैठियों के खिलाफ अभियान चलाया है.
Trending Photos
Infiltrators in India: देश में अब घुसपैठियों के खिलाफ आर-पार की जंग शुरू हो गई है. ये घुसपैठिये भले ही बांग्लादेशी हों या फिर रोहिंग्या उनकी तलाश की जा रही है. दिल्ली से लेकर यूपी और छत्तीसगढ़ तक घुसपैठियों के खिलाफ पुलिस सड़कों पर उतर चुकी है. पुलिसवाले के हाथ में रजिस्टर है. और उन्हें लोग अपने आई कार्ड दिखा रहे हैं. पुलिस ने एक-एक कर कई लोगों के आई कार्ड और आधार कार्ड चेक किए. दरअसल दिल्ली पुलिस आईकार्ड चेक करके घुसपैठियों को ढूंढ रही है. दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन दरगाह के पास पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. वहां पुलिस हर संदिग्धों से उनका नाम-पता के साथ उनका आधार कार्ड-आईकार्ड चेक किया.
दिल्ली पुलिस की टीम निजामुद्दीन दरगाह के अंदर भी पहुंची. वहां भी जांच पड़ताल की. इस दौरान बिना विरोध के लोगों ने आराम से अपनी पहचान से जुड़े कागजात पुलिसवालों को दिखाए. इस जांच के दौरान पुलिस को ऐसे लोग भी मिले. जिनके पास आईडी कार्ड तो थे, लेकिन वो साफ नहीं थे. जिससे उनकी नागरिकता पर कुछ शक हुआ.
ये भी पढ़ें- बिजली चोरी की तलाशी में मिला मंदिर, रैंप बनाकर ढका गया था कुआं, DM ने कर दिया बड़ा ऐलान
एलजी के आदेश पर एक्शन
दरअसल दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पिछले दिनों बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश पुलिस को दिया था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम इलाके-इलाके जाकर घुसपैठियों को ढूंढ रही है.
दिल्ली पुलिस ने दो दिन में दो बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा है. अगर ऐसा कोई घुसपैठिया पकड़ा जाता है. तो उनके लिए दिल्ली में डिंटेशन सेंटर तैयार किया गया है. जहां घुसपैठियों को रखा जा रहा है. दिल्ली के साथ-साथ यूपी में भी घुसपैठियों को ढूंढा जा रहा है.
गाजियाबाद से लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भी लोनी में घुसपैठियों की तलाश की. उन्होंने एक बस्ती में जाकर खुद लोगों के आधार कार्ड की जांच की तो कई लोग ऐसे मिले कि उनका वोटर कार्ड दिल्ली का था, राशन कार्ड दिल्ली का था लेकिन रह रहे थे लोनी में. सिर्फ दिल्ली NCR में ही नहीं छत्तीसगढ़ में भी घुसपैठियों की धरपकड़ हो रही है.
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पुलिस ने 21 संदिग्धों को हिरासत में लिया. उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले हैं. छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा - घुसपैठियों के खिलाफ ऑपरेशन आगे भी जारी रहेगा.
देश को घुसपैठियों से बचाने के लिए मुहिम चल रही है. जिसका असर दिखना भी शुरू हो चुका है. इसलिए आने वाले दिनों में और घुसपैठियों के कई और चेहरे सामने आ सकते हैं.