आत्मचिंतन के बजाय जनादेश को अपमानित करने के जुगाड़ में लगी है कांग्रेस: नकवी
''कांग्रेस के मित्र जब तक देश की हकीकत को नहीं समझेंगे तब तक कांग्रेस का यही हश्र होता रहेगा. कांग्रेस आज भी जनादेश पर आत्मचिंतन करने के बजाय अहंकार का रास्ता अपना रही है और जनादेश को अपमानित करने का जुगाड़ बना रही है.''
Trending Photos

नई दिल्लीः केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री और भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने लोकसभा चुनाव में ईवीएम को लेकर कांग्रेस द्वारा परोक्ष रूप से सवाल खड़ा करने पर पलटवार करते हुए शुक्रवार को दावा किया कि देश की सबसे पुरानी पार्टी चुनावी हार पर आत्मचिंतन करने के बजाय जनादेश का अपमान करने का जुगाड़ ढूंढ़ रही है. नकवी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''कांग्रेस के मित्र जब तक देश की हकीकत को नहीं समझेंगे तब तक कांग्रेस का यही हश्र होता रहेगा. कांग्रेस आज भी जनादेश पर आत्मचिंतन करने के बजाय अहंकार का रास्ता अपना रही है और जनादेश को अपमानित करने का जुगाड़ बना रही है.''
उन्होंने कहा, ''चुनाव के बाद 'ईवीएम विलाप मण्डली" फिर से सक्रिय हो गई है. पहले ईवीएम और वीवीपीएटी पर्चियों को मिलान करने की मांग उठी. जब पर्चियों के मिलान में कहीं भी फर्क नहीं मिला तो शर्मिंदगी के बजाय नये कुतर्कों का बहाना ढूंढने लगे.'' नकवी ने कहा कि जिस नकारात्मक राजनीति ने "ग्रैंड ओल्ड पार्टी" को "ब्रांड न्यू फ्लॉप शो" बना दिया है और उसी नकारात्मक रास्ते पर बिना जमीन के मूड-माहौल को समझे चलते रहेंगे तो उनका बचा-खुचा अस्तित्व भी नहीं रहेगा.
(इनपुटः भाषा)
More Stories