अंतरराष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन में PM मोदी ने कहा, 'हमने 1500 पुराने कानून खत्म किए'
Advertisement

अंतरराष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन में PM मोदी ने कहा, 'हमने 1500 पुराने कानून खत्म किए'

अंतरराष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमने जहां पुराने कानूनों को खत्म किया वहीं नए कानून भी बनाए. 

अंतरराष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन में PM मोदी ने कहा, 'हमने 1500 पुराने कानून खत्म किए'

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि हमने जहां पुराने कानूनों को खत्म किया वहीं नए कानून भी बनाए. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 1500 पुराने कानून (LAW) खत्म कर दिए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि न्यायपालिका में हर देशवासी की आस्था है.

उन्होंने कहा, 'हाल में कुछ ऐसे बड़े फैसले आए हैं, जिनको लेकर पूरी दुनिया में चर्चा थी.फैसले से पहले अनेक तरह की आशंकाएं व्यक्त की जा रही थीं. लेकिन हुआ क्या? 130करोड़ भारतीयों ने न्यायपालिका द्वारा दिए गए इन फैसलों को पूरी सहमति से स्वीकार किया.

पीएम मोदी ने कहा,  'सरकार की कोशिश है कि देश की हर कोर्ट को ई-कोर्ट इंटीग्रेटेड मिशन मोड प्रोजेक्ट से जोड़ा जाए। नेशनल ज्यूडिशियल डाटा ग्रिड की स्थापना से भी कोर्ट की प्रक्रियाएं आसान बनेंगी.'  

प्रधानमंत्री ने कहा, 'मुझे खुशी है कि इस कॉन्फ्रेंस में ‘Gender Just World’ के विषय को भी रखा गया है। दुनिया का कोई भी देश, कोई भी समाज Gender Justice के बिना पूर्ण विकास नहीं कर सकता और न ही न्यायप्रियता का दावा कर सकता है.'

पीएम मोदी ने कहा, 'भारत दुनिया के उन बहुत कम देशों में से एक है जिसने स्वतंत्रता के बाद से ही महिलाओं को वोट देने का अधिकार सुनिश्चित किया है। आज 70 साल बाद अब चुनाव में महिलाओं की भागीदारी अपने सर्वोच्च स्तर पर है.'

\

 

Trending news