International Yoga Day 2022: योग दिवस से पहले दिल्ली में हुआ अभ्यास, हजारों महिलाओं ने लिया हिस्सा
Advertisement

International Yoga Day 2022: योग दिवस से पहले दिल्ली में हुआ अभ्यास, हजारों महिलाओं ने लिया हिस्सा

International Yoga Day 2022: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हजारों महिलाओं मे एक साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का अभ्यास किया. ये अभ्यास कार्यक्रम पतंजलि महिला योग समिति के तत्वावधान में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुआ. 

International Yoga Day 2022: योग दिवस से पहले दिल्ली में हुआ अभ्यास, हजारों महिलाओं ने लिया हिस्सा

International Yoga Day 2022: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले दिल्ली में हजारों महिलाओं ने योगासन का अभ्यास किया. ये अभ्यास कार्यक्रम पतंजलि महिला योग समिति के तत्वावधान में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुआ.

हजारों महिलाओं ने लिया हिस्सा

योग के प्रति बढ़ते रुझान और उसकी जरूरतों को देखते हुए पतंजलि योग समिति ने महिलाओं-युवतियों को भी योगी बनाने का संकल्प लिया है. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरी दुनिया में मनाया जाएगा. इससे पहले महिलाओं को जागरुक करने के लिए इस अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन कार्यक्रम में पतंजलि महिला योग समिति की कार्यकर्ताओं समेत हजारों महिलाएं शामिल हुईं.

मंत्रोच्चारण के साथ किए योग

इस योग शिविर और महिला सम्मेलन में मंत्रोच्चारण के साथ योगासन का अभ्यास किया गया. योग के जानकारों ने महिलाओं से कई योग आसन कराए. महिलाओं को योगासन के साथ उसके फायदे और सही तरीका भी बताया गया. कार्यक्रम में महिलाएं फिट इंडिया की तैयारी करती दिखीं.

साल 2015 से शुरू हुआ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

गौरतलब है कि योग के महत्व को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए साल 2015 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) की शुरुआत की गई थी. हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. इस साल 7वां योग दिवस मनाया जा रहा है. कोरोना काल में योग का महत्व पहले से भी ज्यादा बढ़ गया है. साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव पर इस साल योग दिवस की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.

Trending news