INX मीडिया केस- पी चिदंबरम की सारी कोशिशें नाकाम, CBI ने किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1565411

INX मीडिया केस- पी चिदंबरम की सारी कोशिशें नाकाम, CBI ने किया गिरफ्तार

बता दें मंगलवार से लापता कांग्रेस नेता पी चिदंबरम बुधवार शाम को कांग्रेस दफ्तर पहुंच गए. यहां उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और फिर अपने घर चले गए. 

INX मीडिया केस- पी चिदंबरम की सारी कोशिशें नाकाम, CBI ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: सीबीआई की टीम ने आईएनएक्स मीडिया से जुड़े भ्रष्टाचार और धनशोधन के मामलों में आरोपी पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. रातभर चिदंबमर सीबीआई मुख्यालय में रहेंगे और सीबीआई की एक टीम उनसे पूछताछ करेगी.

इससे पहले पी चिदंबरम को सीबीआई की टीम ने उनके घर से हिरासत में ले लिया गया और चिदंबरम को सीबीआई मुख्यालय लाया गया.

बता दें मंगलवार से लापता कांग्रेस नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) बुधवार शाम को कांग्रेस दफ्तर पहुंच गए. यहां उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस बीच सीबीआई की टीम भी कांग्रेस दफ्तर पहुंच गई.

चिदंबरम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए  ने कहा, 'पिछले 24 घंटे में मेरे बारे में बहुत तरह के भ्रम फैलाए गए कि मैं कानून से भाग रहा हूं, जबकि वह कानून से संरक्षण की तैयारी कर रहा था.' 

उन्होंने कहा, 'इस मामले में उनके और परिवार के खिलाफ कोई चार्जशीट नहीं है.' उन्होंने कहा, 'लोकतंत्र की बुनियाद आजादी है, अगर उन्हें जिंदगी और आजादी के बीच में चुनने कहा जाए तो वह आजादी को चुनेंगे.' 

कांग्रेस दफ्तर से चिदंबरम पहुंचे घर
कांग्रेस दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने के बाद पी चिदंबरम (P Chidambaram) सीधे अपने घर पहुंचे. उनके पीछे सीबीआई की टीम भी चिदंबरम के घर पहुंच गए. पी चिदंबरम (P Chidambaram) के घर का दरवाजा बंद देख सीबीआई की टीम के सदस्यों ने दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया. 

सीबीआई और ईडी कर रही थी तलाश
बता दें पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) की अग्रिम जमानत याचिका दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा खारिज कर दिए जाने के बाद से ही सीबीआई और ईडी चिदंबरम को तलाश रहे थे. सीबीआई की एक टीम ने मंगलवार रात चिदंबरम के आवास पर एक नोटिस चस्पा कर दिया, जिसमें लिखा हुआ था कि वह दो घंटे के भीतर जांच अधिकारी के समक्ष पेश हों. ईडी और सीबीआई ने पी चिदंबरम के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया.

सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिली राहत
उच्च न्यायालय ने मंगलवार को अपना आदेश सुनाया, जिसके बाद पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. लेकिन उन्हें कोई अंतरिम राहत नहीं मिली और उनकी जमानत याचिका पर अब शुक्रवार को सुनवाई होगी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news