नई दिल्ली: शादी के बाद महिलाओं की लाइफ में कई बदलाव आते हैं और बच्चे पैदा होने के बाद तो उन्हें कई बड़े चैलेंजेस का सामना करना पड़ता है. इन चुनौतियों से परेशान होकर ज्यादातर महिलाएं अपना करियर बीच में ही छोड़ देती हैं, लेकिन कई महिलाएं ऐसी होती हैं जो इनके बावजूद मिसाल कायम करती हैं. ऐसी ही कुछ कहानी तमिलनाडु की रहने वाली शहनाज इल्यास (Shahnaz Illyas) की है, जिन्होंने हर मुश्किल को पार कर आईपीएस अफसर (IPS Officer) बनने का सपना पूरा किया.


प्रग्नेंसी के दौरान शुरू की एग्जाम की तैयारी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शहनाज इल्यास (Shahnaz Illyas) ने कॉलेज के बाद आईटी फर्म ज्वाइन किया और करीब 5 साल तक जॉब किया, लेकिन 9 से 5 की नौकरी उनको पसंद नहीं आई और वह कुछ ऐसा करना चाहती थी, जिससे वह समाज में कुछ योगदान दे सकें. इसके बाद जब वह प्रेग्नेंसी के दौरान लीव पर थी, तब उन्होंने सिविल सर्वेंट बनने का फैसला किया. इसके बाद उन्होंने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी.


ये भी पढ़ें- लाखों की नौकरी छोड़ शुरू की UPSC Exam की तैयारी, 2 बार हुईं फेल, फिर ऐसे बनीं IAS Officer


सिर्फ 2 महीने की तैयारी और पास किया एग्जाम


लॉजिकल इंडियन की रिपोर्ट के अनुसार, शहनाज इल्यास (Shahnaz Illyas) ने प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) की प्रिलिम्स परीक्षा दी और सिर्फ दो महीनों की तैयारी के बाद अपने पहले ही प्रयास में प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली.


बच्चे को संभालने के साथ तैयारी करना बड़ी चुनौती


तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) की प्रिलिम्स परीक्षा पास करने के बाद शहनाज इल्यास (Shahnaz Illyas) ने महसूस किया कि उनमें यूपीएससी की सिविल सर्विसेज एग्जाम को भी क्लियर करने की क्षमता है, लेकिन उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती समय की थी. बच्चे की जिम्मेदारी संभालने के साथ एग्जाम की तैयारी के लिए रोजाना 8 से 10 घंटे समय निकालना मुश्किल था.


ये भी पढ़ें- सिर्फ 1 साल की तैयारी और पास कर लिया UPSC Exam, 22 साल की उम्र में IAS बनी ये लड़की



शहनाज को मिला पैरेंट्स का साथ


शहनाज इल्यास (Shahnaz Illyas) ने जब यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) की तैयारी शुरू की तब उनके माता-पिता ने सपोर्ट किया. शहनाज के पैरेंट्स ने उनकी बेटी की देखभाल करने की जिम्मेदारी संभाल ली और इससे एग्जाम की तैयारी करना बहुत आसान हो गया. इसके बाद शहनाज ने कड़ी मेहनत की और एक मिसाल कायम किया.


कैसे की यूपीएससी एग्जाम की तैयारी


यूपीएससी एग्जाम की तैयारी को लेकर शहनाज इल्यास (Shahnaz Illyas) का कहना है कि इसके लिए आपको कहीं न कहीं समझौता करने की जरूरत होती है. उन्होंने बताया कि वो पूरे महीने का शेड्यूल पहले बना लेती थीं और फिर उस शेड्यूल को पूरे अनुशासन के साथ पूरा करती थीं. शहनाज पहले से तय कर लेती थीं कि किस विषय को किस अवधि में कवर करना है.


ये भी पढ़ें- किसान की बेटी ने बिना कोचिंग ऐसे पास किया UPSC Exam, फिर बनी IAS अफसर



पहले प्रयास में ही बनीं आईपीएस अफसर


शहनाज इल्यास (Shahnaz Illyas) ने दो साल तक कड़ी मेहनत से यूपीएससी एग्जाम की तैयारी की और साल 2020 में पहले प्रयास में ही सिविल सर्विस एग्जाम (Civil Service Exam) क्रैक कर लिया. शहनाज ने ऑल इंडिया में 217वां स्थान हासिल किया और आईपीएस अफसर बनने में सफल रहीं.


लाइव टीवी