विदेश नीति की कोई समझ नहीं... सोनिया गांधी ने ऐसा क्या कहा, भड़क गए बीजेपी नेता
Advertisement
trendingNow12810547

विदेश नीति की कोई समझ नहीं... सोनिया गांधी ने ऐसा क्या कहा, भड़क गए बीजेपी नेता

BJP slams Sonia: बीजेपी नेता राम कदम ने नाराजगी जाहिर की और सोनिया गांधी की विदेश नीति की समझ पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि वह किसी खास समुदाय को खुश करने के लिए ऐसा कह रही हैं.

विदेश नीति की कोई समझ नहीं... सोनिया गांधी ने ऐसा क्या कहा, भड़क गए बीजेपी नेता

Sonia Gandhi Iran statement: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी द्वारा ईरान को भारत का पुराना मित्र बताए जाने पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है. इजरायल ईरान संघर्ष के संदर्भ में सोनिया गांधी का एक लेख कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया पर साझा किया जिसमें उन्होंने इजरायली हमले की निंदा करते हुए ईरान के साथ भारत के ऐतिहासिक संबंधों का जिक्र किया.

खास समुदाय को खुश करने के लिए?
अब इस पर बीजेपी नेता राम कदम ने नाराजगी जाहिर की और सोनिया गांधी की विदेश नीति की समझ पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि या तो सोनिया गांधी को विदेश नीति की कोई समझ नहीं है या फिर वह किसी खास समुदाय को खुश करने के लिए ऐसा कह रही हैं. राम कदम ने यह भी कहा कि भारत का रुख हमेशा स्पष्ट रहा है. भारत शांति का पक्षधर है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशहित में फैसले लेना जानते हैं.

' मुंबई हमले होते थे तब ये लोग चुप रहते थे'
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब उनके कार्यकाल में मुंबई हमले होते थे तब ये लोग चुप रहते थे. राम कदम ने योग दिवस के मौके पर यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और भारत के आध्यात्मिक गुरुओं की मेहनत से आज पूरी दुनिया योग और प्राणायाम कर रही है. उन्होंने इसे भारत की संस्कृति और शक्ति का प्रतीक बताया.

इस बीच शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर सामना में लिखे लेख को लेकर भी राम कदम ने हमला बोला. उन्होंने कहा कि संजय राउत सिर्फ बोलते हैं कोई काम नहीं करते. उनका सामना अखबार अब केवल उनके कार्यकर्ता ही पढ़ते हैं जो अब 'रद्दी पेपर' जैसा बन चुका है. ians input

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;