Navjot Singh Sidhu ने नहीं मांगी माफी, फिर भी मान गए Amarinder Singh! जानें कैसे हुआ ये संभव
Advertisement
trendingNow1948530

Navjot Singh Sidhu ने नहीं मांगी माफी, फिर भी मान गए Amarinder Singh! जानें कैसे हुआ ये संभव

नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की माफी के बगैर ही अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) साथ आने को तैयार हो गए. इसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या अमरिंदर सिंह अपना 'अपमान' पी गए? और सिद्धू को पंजाब में अपना BOSS मान लिया है या फिर कैप्टन का दांव अभी बाकी है.

Navjot Singh Sidhu ने नहीं मांगी माफी, फिर भी मान गए Amarinder Singh! जानें कैसे हुआ ये संभव

चंडीगढ़: नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालने जा रहे हैं और इस दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) भी मौजूद रहेंगे. वहीं चंडीगढ़ में पंजाब भवन में आयोजित अमरिंदर सिंह की चाय पार्टी में भी नवजोत सिंह सिद्धू शामिल हुए और दोनों नेताओं की मुलाकात हुई. इसके बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि पंजाब में कांग्रेस (Punjab Congress) के भीतर का घमासान अब थम गया है.

  1. अमरिंदर सिंह की चाय पार्टी में भी नवजोत सिंह सिद्धू शामिल हुए
  2. चाय पार्टी के दौरान अमरिंदर सिंह और सिद्धू की मुलाकात हुई
  3. अब सवाल है कि क्या पंजाब कांग्रेस का घमासान अब थम गया है?

क्या कम हो गई सिद्धू और अमरिंदर सिंह के बीच की दूरी?

अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) से मुलाकात की, लेकिन ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या दोनों के बीच की दूरी भी कम हो गई है और क्या पंजाब में अब सिद्धू ही अमरिंदर सिंह के भी कप्तान हैं? सिद्धू की ताजपोशी से एक दिन पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह का कूल-कूल अंदाज दिखा और वो सिख रेजिमेंट के 175वें स्थापना दिवस के मौके पर जवानों के साथ थिरकते नजर आए.

ये भी पढ़ें- क्या नवजोत सिंह सिद्धू और अमरिंदर के बीच सब हो गया ठीक? मुलाकात की तस्वीर आई सामने

क्या कैप्टन ने मान लिया सिद्धू को पंजाब में अपना बॉस?

पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) ने कहा, 'पार्टी नेता गदगद हैं और अब उनका भरोसा पुख्ता होने लगा है कि पंजाब में कांग्रेस एकजुट हो गई है.' पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत का भरोसा अपनी जगह है, लेकिन सवाल ये है कि आखिर कैप्टन इतने कूल क्यों हैं? कल तक जो अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की माफी के बगैर साथ आने को तैयार नहीं थे. वो आज उनके साथ नजर आ रहे हैं. सवाल उठ रहे हैं कि क्या अमरिंदर सिंह अपना 'अपमान' पी गए? और क्या उन्होंने ने भी सिद्धू को पंजाब में अपना BOSS मान लिया है. या फिर कैप्टन का दांव अभी बाकी है.

कैसे माने 'कैप्टन'?

नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की ताजपोशी में जाने के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने फोन किया. प्रियंका गांधी से बात के बाद अमरिंदर सिंह नरम पड़े और सिद्धू की ताजपोशी में जाने के लिए तैयार हो गए. इसके अलावा सिद्धू ने करीब 60 विधायकों के साइन वाला पत्र अमरिंदर को भेजा. दो कार्यकारी अध्यक्षों ने भी अमरिंदर सिंह को मनाया और न्योता सौंपा. सिद्धू ने माफी नहीं मांगी, लेकिन अपने हाथ से लिखा न्योता भेजा.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news