Trending Photos
चंडीगढ़: नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालने जा रहे हैं और इस दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) भी मौजूद रहेंगे. वहीं चंडीगढ़ में पंजाब भवन में आयोजित अमरिंदर सिंह की चाय पार्टी में भी नवजोत सिंह सिद्धू शामिल हुए और दोनों नेताओं की मुलाकात हुई. इसके बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि पंजाब में कांग्रेस (Punjab Congress) के भीतर का घमासान अब थम गया है.
अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) से मुलाकात की, लेकिन ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या दोनों के बीच की दूरी भी कम हो गई है और क्या पंजाब में अब सिद्धू ही अमरिंदर सिंह के भी कप्तान हैं? सिद्धू की ताजपोशी से एक दिन पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह का कूल-कूल अंदाज दिखा और वो सिख रेजिमेंट के 175वें स्थापना दिवस के मौके पर जवानों के साथ थिरकते नजर आए.
ये भी पढ़ें- क्या नवजोत सिंह सिद्धू और अमरिंदर के बीच सब हो गया ठीक? मुलाकात की तस्वीर आई सामने
पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) ने कहा, 'पार्टी नेता गदगद हैं और अब उनका भरोसा पुख्ता होने लगा है कि पंजाब में कांग्रेस एकजुट हो गई है.' पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत का भरोसा अपनी जगह है, लेकिन सवाल ये है कि आखिर कैप्टन इतने कूल क्यों हैं? कल तक जो अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की माफी के बगैर साथ आने को तैयार नहीं थे. वो आज उनके साथ नजर आ रहे हैं. सवाल उठ रहे हैं कि क्या अमरिंदर सिंह अपना 'अपमान' पी गए? और क्या उन्होंने ने भी सिद्धू को पंजाब में अपना BOSS मान लिया है. या फिर कैप्टन का दांव अभी बाकी है.
नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की ताजपोशी में जाने के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने फोन किया. प्रियंका गांधी से बात के बाद अमरिंदर सिंह नरम पड़े और सिद्धू की ताजपोशी में जाने के लिए तैयार हो गए. इसके अलावा सिद्धू ने करीब 60 विधायकों के साइन वाला पत्र अमरिंदर को भेजा. दो कार्यकारी अध्यक्षों ने भी अमरिंदर सिंह को मनाया और न्योता सौंपा. सिद्धू ने माफी नहीं मांगी, लेकिन अपने हाथ से लिखा न्योता भेजा.
लाइव टीवी