DNA With Sudhir Chaudhary: चीन की भारत पर हमले की तैयारी? इन 4 Points से समझिए पूरी साजिश
Advertisement
trendingNow11191256

DNA With Sudhir Chaudhary: चीन की भारत पर हमले की तैयारी? इन 4 Points से समझिए पूरी साजिश

DNA With Sudhir Chaudhary: क्या चीन भारत पर हमले की साजिश रच रहा है? आखिर क्या वजह है कि चीन भारत की जमीन पर पुल बना रहा है. हम आपको समझाएंगे...

DNA With Sudhir Chaudhary: चीन की भारत पर हमले की तैयारी? इन 4 Points से समझिए पूरी साजिश

DNA With Sudhir Chaudhary: अब आप चार Points में ये समझिए कि चीन पैंगोंग झील पर पुल बनाकर क्या दिखाना चाहता है?

पहला- चीन भारत के साथ सीमा विवाद को सुलझाने के पक्ष में है ही नहीं, चीन ने पाकिस्तान और म्यांमार जैसे देशों के साथ अपना सीमा विवाद वर्षों पहले सुलझा लिया था. लेकिन वो भारत के साथ ऐसा नहीं करेगा. क्योंकि वो भारत को एक प्रतिद्वंदी देश के तौर पर देखता है. ये सीमा विवाद ही इकलौता ऐसा तरीका है, जिसके जरिए चीन भारत को दबाव में लाने की कोशिश कर सकता है.

दूसरा- चीन अपनी विस्तारीकरण की नीति पर काम कर रहा है. जिसके तहत वो उन इलाकों पर अपना दावा कमजोर नहीं होने देना चाहता, जो भारत के अधिकार क्षेत्र में है.

तीसरा- चीन सीमा पर सड़कें और पुल बना कर भारत की सेना और भारत की सरकार पर मानसिक दबाव बना रहा है.

चौथा- चीन इसके जरिए दुनिया को ये भी दिखाना चाहता है कि उसकी सेना ऊंचे और दुर्गम इलाकों में भी युद्ध लड़ने के लिए सक्षम है. वो भारत के जरिए असल में अमेरिका जैसे देशों को जवाब दे रहा है.

अमेरिका भी कर रहा यही काम

यही काम अमेरिका भी कर रहा है. Pentagon की नई रिपोर्ट में बताया गया है कि वो भारत को 500 Million US Dollar यानी 3 हजार 900 करोड़ रुपये की Military Aid देने पर विचार कर रहा है. ताकि भारत अमेरिका से आधुनिक हथियार खरीद सके. अगर भारत को ये मदद मिल जाती है तो ये अमेरिका की तरफ से किसी भी देश को दी गई, तीसरी सबसे बड़ी Military Aid होगी. अमेरिका ने सबसे बड़ी Military Aid इजरायल को और उसके बाद Egypt को दी है.

भारत का सहयोग चाहता है अमेरिका?

अब समझने वाली बात ये है कि भारत ने यूक्रेन युद्ध पर ना तो अमेरिका का साथ दिया. ना अमेरिका के दबाव में आकर रशिया की आलोचना की और उस पर प्रतिबंध लगाए. ना ही अमेरिका के कहने पर रशिया से अपने रिश्ते बिगाड़े. फिर इसके बाद भी अमेरिका भारत की मदद क्यों करना चाहता है. तो अमेरिका ऐसा इसलिए कर रहा है ताकि वो Indo Pacific क्षेत्र में चीन के प्रभाव को कम करने के लिए भारत से सहयोग हासिल कर सके.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news