शिवसेना नेता शायना एनसी ने योग दिवस के मौके पर एक तरफ जहां पीएम मोदी की तारीफ की है, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने उद्धव ठाकरे को लेकर कहा कि उनका नाम उद्धव ठाकरे है या फिर उद्धव गांधी?
Trending Photos
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के मौके पर शिवसेना नेता शायना एनसी ने पीएम मोदी मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जो 'योग संगम' थीम शुरू किया है, वह अलग-अलग पृष्ठभूमियों के लोगों को एकजुट करने का काम करती है. इसके साथ ही उन्होंने आयुष मंत्रालय की पहल 'योग समावेश' की भी तारीफ की, जो विभिन्न समूहों को एक मंच पर लाने की कोशिश है.
शायना एनसी ने कहा,'मैं पीएम मोदी की तारीफ करना चाहती हूं कि उन्होंने 'योग संगम' थीम की शुरुआत की, जो सभी पृष्ठभूमियों के लोगों को जोड़ती है. आयुष मंत्रालय ने इस साल 'योग समावेश' की भी शुरुआत की है, जो अलग-अलग ग्रुपों को एक साथ लाता है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस अब पूरी दुनिया में एक उत्सव बन गया है और इस साल की थीम 'वन अर्थ, वन हेल्थ' है.' इस साल का थीम 'योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ' (Yoga for One Earth, One Health) था. यह भारत के उस नजरिये को दिखाता है, जिसमें मानव और पृथ्वी की सेहत को एक साथ देखा जाता है. यह हमारे भारतीय विचार 'सर्वे सन्तु निरामया:' (सभी स्वस्थ रहें) से प्रेरित है.
इस मौके पर शायना ने उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना जो कहती है, वही करती है, जबकि उद्धव ठाकरे की पार्टी कांग्रेस की विचारधारा को फॉलो करती है. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने बाला साहेब ठाकरे की मूल विचारधारा को छोड़ दिया है. शायना ने व्यंग्य करते हुए कहा,'उद्धव ठाकरे को सोचना चाहिए कि उनका नाम उद्धव ठाकरे है या उद्धव गांधी, क्योंकि वो राहुल गांधी की सोच को आगे बढ़ा रहे हैं.'
इस बीच महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने भी योग दिवस को एक राजनीतिक रंग दिया. उन्होंने कहा कि 21 जून 2022 को उन्होंने जो बड़ा योग किया था, वही महाराष्ट्र की राजनीति की दिशा बदलने वाला लम्हा था. शिंदे ने कहा,'21 तारीख को ही हमने बड़ा योग किया था, वो एक लंबा योगाभ्यास था. उस योग ने महाराष्ट्र को बदल दिया. अब हम विकास देख रहे हैं. हमारी सरकार जनता के लिए काम कर रही है और हम प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में काम कर रहे हैं.'
बता दें कि जून 2022 में एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे की शिवसेना से बगावत की थी, जिससे महा विकास आघाड़ी सरकार गिर गई और महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन हुआ. इसके बाद से ही शिवसेना के दो गुटों के बीच संघर्ष चल रहा है. अगर चाहो तो मैं इस पर शायना एनसी की टिप्पणी, एकनाथ शिंदे का 'बड़ा योग', या योग दिवस 2025 की थीम के बारे में और सरल जानकारी भी दे सकता हूं.