असम में एजीपी के हटने के बाद कितनी सुरक्ष‍ित है बीजेपी की सोनोवाल सरकार!
topStories1hindi487004

असम में एजीपी के हटने के बाद कितनी सुरक्ष‍ित है बीजेपी की सोनोवाल सरकार!

असम में विधानसभा की कुल 126 सीटे हैं. असम में सरकार बनाने का मैजिक नंबर 64 हैं. बीजेपी के पास अपने 61 विधायक हैं. एजीपी के समर्थन वापसी के बाद अब बीजेपी के पास कुछ नंबर कम हैं.

असम में एजीपी के हटने के बाद कितनी सुरक्ष‍ित है बीजेपी की सोनोवाल सरकार!

गुवाहाटी : असम में बीजेपी के सहयोगी असमगण परिषद ने सरकार का साथ छोड़ दिया है. सिटीजनशिप के मुद्दे पर ये पार्टी ने सरकार से बाहर निकल गई है. एजीपी के 14 विधायक हैं. ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि क्‍या असम में बीजेपी की सरकार स्‍थि‍र है. असम में विधानसभा की कुल 126 सीटे हैं. असम में सरकार बनाने का मैजिक नंबर 64 हैं. बीजेपी के पास अपने 60 विधायक हैं. एजीपी के समर्थन वापसी के बाद अब बीजेपी के पास कुछ नंबर कम हैं.


लाइव टीवी

Trending news