क्या सुप्रीम कोर्ट में भी भ्रष्टाचार है? पूर्व CJI गोगोई ने दिया ये जवाब
Advertisement

क्या सुप्रीम कोर्ट में भी भ्रष्टाचार है? पूर्व CJI गोगोई ने दिया ये जवाब

क्या सुप्रीम कोर्ट में भी भ्रष्टाचार है? जी न्यूज को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पूर्व CJI रंजन गोगोई ने इस सवाल का जवाब बेहद बेबाकी से दिया.

क्या सुप्रीम कोर्ट में भी भ्रष्टाचार है? पूर्व CJI गोगोई ने दिया ये जवाब

नई दिल्ली: अपनी किताब ‘Justice for the Judge’ को लेकर चर्चाओं में पूर्व मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई (Ranjan Gogoi) का कहना है भ्रष्टाचार जिंदगी का एक हिस्सा बन गया है. यह बात उन्होंने तब कही जब Zee News के Exclusive इंटरव्यू में सुधीर चौधरी ने पूछा कि 'क्या सुप्रीम कोर्ट में भी भ्रष्टाचार है?' चर्चा के दौरान पूर्व CJI ने यह भी कहा, 'भ्रष्टाचार उतना ही पुराना है जितना कि समाज.'

  1. सुप्रीम कोर्ट में भ्रष्टाचारों के आरोपों पर बोले पूर्व CJI
  2. पूर्व CJI बोले- 'आसमान से नहीं गिरते जज'
  3. Zee News ने लिया Exclusive इंटरव्यू

'आसमान से नहीं गिरते जज'

इंटरव्यू को दौरान जब सुधीर चौधरी ने पूछा कि क्या सुप्रीम कोर्ट में भी भ्रष्टाचार है? तो पूर्व CJI ने कहा कि, जज आसमान से नहीं गिरते हैं. भ्रष्टाचार उतना ही पुराना है जितना कि समाज. भ्रष्टाचार जीवन का एक तरीका बन गया है – जीवन का ऐसा तरीका जिसे लोग अब स्वीकार्य करते हैं.' 

यह भी पढ़ें: मैं पोस्टर बॉय नहीं, पंचिंग बैग हूं क्योंकि नॉर्थ-ईस्ट से आता हूं: पूर्व CJI रंजन गोगोई

पूर्व CJI की आत्मकथा

आपको बता दें कि रंजन गोगोई को 9 नवंबर, 2019 को राजनीतिक रूप से संवेदनशील अयोध्या भूमि विवाद पर फैसला देने का श्रेय दिया जाता है, उन्होंने अपनी किताब में लिखा कि उन्होंने सर्वसम्मति से फैसला सुनाने के बाद क्या किया. यह पुस्तक तत्कालीन CJI दीपक मिश्रा के कामकाज के खिलाफ 12 जनवरी, 2018 की नाटकीय और अभूतपूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस से भी संबंधित है. रंजन गोगोई ने अपने जीवन से जुड़े तमाम पहलुओं पर खुलकर अपनी बात रखी.

LIVE TV

Trending news