ISIS Gujarat Module: गुजरात में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 4 आंतकी पकड़े गए, खोलेंगे ना`पाक` साजिश के राज!
Gujarat News: गुजरात (Gujarat) में मौजूद आईएसआईएस (ISIS) के मॉड्यूल का भंडाफोड़ हो चुका है. एटीएस ने ऑपरेशन करके 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला भी शामिल है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
ISIS Module In Gujarat: बड़ी खबर आ रही है कि गुजरात (Gujarat) से जहां ATS ने आईएसआईएस (ISIS) के मॉड्यूल को पकड़ा है. एक महिला समेत चार लोगों को पोरबंदर (Porbandar) से दबोचा गया. जबकि एक और शख्स को पकड़ने के लिए टीमें छापेमारी कर रही हैं. इस मामले में सुमैरा नाम की सूरत की एक महिला भी गिरफ्तार हुई है. बताया जा रहा है कि बाकी राज्यों में भी नेटवर्क फैला था. पकड़े गए चारों लोग आईएसआईएस (ISIS) के सक्रिय ग्रुप के सदस्य थे, जिनके ठिकानों पर छापेमारी के दौरान कई प्रतिबंधित चीजें मिलीं. चारों ISIS के साथ जुड़ने के लिए भागने की फिराक में थे, पिछले 1 साल से एक दूसरे के संपर्क में थे और सीमापार उनके आकाओ के इशारों पर रेडिकलाइज हुए थे.
ISIS के मॉड्यूल का पर्दाफाश
बताया जा रहा है डीआईजी (DIG) दीपन भद्रन और एसपी (SP) सुनील जोशी की अगुवाई में देर रात से पोरबंदर में ऑपरेशन चला. पिछले कुछ समय से ATS के पास इनपुट था. आरोपियों को तभी से पहचान कर ली गई थी और सभी पर नजर रखी जा रही थी.
कई राज्यों में फैला ISIS का नेटवर्क
एटीएस की टीम ने पोरबंदर से ISIS मेंबर्स को पकड़ा है. इनका नेटवर्क देश के कई राज्यों में फैला हुआ है. छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित चीजें मिली हैं. हाल ही में एनआईए (NIA) ने एमपी में 3 लोगों को अरेस्ट करके आईएसआईएस (ISIS) से जुड़े एक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था.
एमपी में NIA का ऑपरेशन
एनआईए ने एमपी की एटीएस के साथ जॉइंट ऑपरेशन कर जबलपुर में 13 ठिकानों पर छापेमारी की थी और इन लोगों को अरेस्ट किया था. अरेस्ट किए गए इन तीनों की पहचान सैयद ममूर अली, मोहम्मद शाहिद और मोहम्मद आदिल खान के तौर पर की गई थी. इनके पास से धारदार हथियार, आपत्तिजनक कागजात, गोला-बारूद और डिजिटल टूल बरामद हुए थे, जिन्हें जब्त कर लिया गया था.
जरूरी खबरें
आज कहीं उमस करेगी परेशान तो कहीं बरसेंगे बदरा, दिल्ली-NCR में ऐसा रहने वाला है हाल |
ममता बनर्जी के लिए खतरे की घंटी, माकपा के साथ मिलकर Congress ने कर दिया खेल! |