G-7 summit: कनाडा के कनानास्किस में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान इतालवी पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मेलोनी ने कहा कि पीएम मोदी 'बेस्ट' हैं और मैं उनकी तरह बनने की कोशिश कर कर रही हूं.
Trending Photos
PM Narendra Modi: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ( Georgia Meloni ) ने मंगलवार को कनाडा के कनानास्किस में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) से मुलाकात की. दोनों की इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मेलोनी पीएम मोदी से मिलने के बाद कहा कि वे ‘सर्वश्रेष्ठ’ हैं और वे उनकी तरह ‘बनने की कोशिश’ कर रही हैं. वीडियो में दोनों नेताओं को मिलते और हाथ मिलाते हुए तथा एक-दूसरे का हालचाल पूछते हुए देखा जा सकता है.
जब दोनों नेताओं की मुलाकात हुई तो इस दौरान मेलोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि, 'आप सर्वश्रेष्ठ हैं, मैं आपकी तरह बनने की कोशिश कर रही हूं.' जवाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुस्कुराते हुए इतालवी प्रधानमंत्री की ओर ‘अंगूठा ऊपर’ का इशारा करते देखे गए.
'इटली के साथ भारत की दोस्ती और मजबूत होती जाएगी'
पीएम नरेंद्र मोदी ने इतालवी प्रधानमंत्री से मुलाकात की एक तस्वीर सोशल प्लेटफॉर्म 'एक्स' साझा की है. पीएम मोदी ने लिखा, 'इटली के साथ भारत की दोस्ती और मजबूत होती जाएगी, जिससे हमारे लोगों को बहुत लाभ होगा!' दोनों नेताओं के बीच बातचीत इटली और भारत के बीच एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक संबंध को भी दर्शाती है. इस बातचीत में दोनों नेताओं ने स्थिरता, ऊर्जा और उद्योग जैसे क्षेत्रों में सहयोगात्मक प्रयासों के लिए उत्साह व्यक्त किया.
Fully agree with you, PM Giorgia Meloni. India’s friendship with Italy will continue to get stronger, greatly benefitting our people!@GiorgiaMeloni https://t.co/LaYIIZn8Ry
— Narendra Modi (@narendramodi) June 17, 2025
जी-7 शिखर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी
इस बीच, कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी भारतीय अर्थव्यवस्था के आकार और गतिशीलता तथा भारत की नेतृत्वकारी स्थिति का प्रतिबिंब है. जी7 नेताओं के शिखर सम्मेलन के समापन के बाद कार्नी ने कहा, 'जी7 में प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी के संदर्भ में, प्रधानमंत्री मोदी ने 2018 से प्रत्येक जी7 में हिस्सा लिया है, जो भारतीय अर्थव्यवस्था के आकार, भारतीय अर्थव्यवस्था की गतिशीलता, भारतीय प्रौद्योगिकी तथा जी20 और उससे आगे के विभिन्न स्थानों पर भारत की नेतृत्वकारी स्थिति का प्रतिबिंब है.'
कार्नी ने आगे कहा, 'इसलिए जी7 के अध्यक्ष के रूप में, उस संदर्भ में प्रधानमंत्री की मेज़बानी करना पूरी तरह से स्वाभाविक है, पूरी तरह से सुसंगत है. मुझे पूरी उम्मीद है कि प्रधानमंत्री, भारत के प्रधानमंत्री, अगले साल जी7 में उपस्थित रहेंगे.'