वरिष्ठ नेताओं को किनारे किया गया, यह सिर्फ मोदी और शाह की सरकार है: NCP
एनसीपी ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह वरिष्ठ नेताओं को मंत्रिमंडल का सदस्य नहीं बनाना चाहते.
Trending Photos

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने शुक्रवार को नई एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की सरकार है जबकि राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी जैसे वरिष्ठ नेताओं को 'किनारे' कर दिया गया है।
एनसीपी के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि मोदी और शाह वरिष्ठ नेताओं को मंत्रिमंडल का सदस्य नहीं बनाना चाहते। पिछली सरकार में गृह मंत्री रहे राजनाथ सिंह को इस बार रक्षा मंत्री बनाया गया है और गडकरी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय संभालते रहेंगे।
कई वरिष्ठ नेताओं को कैबिनेट में जगह नहीं दी गई
मलिक ने पत्रकारों से कहा, 'कई वरिष्ठ नेताओं को कैबिनेट में जगह नहीं दी गई। राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय थमाकर किनारे कर दिया गया। गडकरी जी के साथ भी ऐसा ही हुआ।'
मलिक ने आरोप लगाया, "अब, यह केवल मोदी और शाह की सरकार है। अन्य नेताओं के पास कोई मौका नहीं है। वे वरिष्ठ नेताओं को सरकार में नहीं देखना चाहते, यही उनकी मानसिकता है।"
More Stories