बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक, यूक्रेन संकट व क्रिप्टो करेंसी पर हुए थे ट्वीट
Advertisement
trendingNow11109839

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक, यूक्रेन संकट व क्रिप्टो करेंसी पर हुए थे ट्वीट

बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) का ट्विटर (Twitter) अकाउंट कुछ समय के लिए हैक हो गया था. इस दौरान बीजेपी नेता के ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक यूक्रेन (Ukraine) और रूस की मदद से जुडे़ ट्वीट किए गए.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा (JP Nadda) का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया और रविवार सुबह उससे यूक्रेन संकट तथा क्रिप्टो करेंटी के मुद्दे पर कई ट्वीट किए गए. इलेक्ट्रॉनिक्स एवं प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एक न्यूज़ एजेंसी से कहा कि ‘कंप्यूटर आपदा प्रतिक्रिया दल (CERT) को इसकी जानकारी देने के साथ मामले की जांच चल रही है. बीजेपी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि नड्डा का ट्विटर अकांउट कुछ वक्त के लिए हैक हुआ था.

  1. बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा का अकाउंट हैक
  2. यूक्रेन के लोगों की मदद करने की अपील
  3. जानिए आगे फिर क्या हुआ?

अकाउंट हुआ बहाल

बीजेपी के एक नेता ने कहा, ‘अब उनका अकाउंट बहाल हो चुका है. ये अकाउंट क्यों और कैसे हैक हुआ? हम असली कारण का पता लगाने के लिए ट्विटर से बातचीत कर रहे हैं.’ नड्डा के अकाउंट से एक ट्वीट में यूक्रेन की मदद के वास्ते दान करने की अपील की गयी थी, तो वहीं दूसरे ट्वीट में रूस की मदद का अनुरोध किया गया था. उस ट्वीट में ये भी लिखा था कि अब क्रिप्टो करेंसी में दान स्वीकार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- व्लादिमीर पुतिन की जिद भारत को पहुंचाएगी सबसे ज्यादा नुकसान, जानिए क्या होगा असर

fallback

डिलीट हुए ट्वीट

कुछ मिनट बाद, कुछ ट्वीट डिलीट कर दिए गए लेकिन कुछ मिनट बाद, रूस के लोगों के लिए डोनेशन देने की अपील की गई उसमें लिखा था कि 'रूस के लोगों के साथ खड़े हों.'

पहला मामला नहीं

किसी नेता के ट्विटर अकांउट के हैक होने का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले पिछले वर्ष दिसंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का ट्विटर अकांउट भी हैक कर लिया गया था और उससे बिटक्वाइन के संबंध में ट्वीट किया गया था. इनके अलावा कुछ सरकारी विभागों के ट्विटर हैंडल को भी हैक किए जाने की खबरें हाल में आई थीं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news