Trending Photos
Jahangirpuri Violence Latest Update: दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav) के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा के बाद हुई हिंसा के मामले में पुलिस (Police) ने अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया है. जहांगीरपुरी हिंसा के अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. इस बीच दिल्ली के ज्वाइंट सीपी दीपेंद्र पाठक (Dependra Pathak) ने हिंसा में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का हाथ होने पर जवाब दिया है.
दिल्ली के ज्वाइंट सीपी दीपेंद्र पाठक ने कहा कि हालात शांतिपूर्ण हैं. अमन कमेटी से बातचीत की है. निष्पक्ष तरीके से जांच की जा रही है. जहांगीरपुरी हिंसा के पीछे पीएफआई का हाथ होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं जांच के मामले का खुलासा नहीं कर सकता हूं. जांच अपने शुरुआती चरण में है.
The situation is peaceful. Talks were held with Aman Committee. The investigation is taking place in a fair manner. Can't reveal the matter of investigation (on PFI involvement). The investigation is in its initial phase: Dependra Pathak, Joint CP, Law & Order, Delhi Police pic.twitter.com/b847SoWq8O
— ANI (@ANI) April 19, 2022
जब ज्वाइंट सीपी दीपेंद्र पाठक से पूछा गया कि अगर जहांगीरपुरी में शोभायात्रा निकालने की अनुमति पुलिस ने नहीं दी थी तो वो जुलूस के साथ क्यों थी, इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस का फोकस कानून व्यवस्था बनाए रखने के ऊपर होता है. अगर कोई स्थिति उत्पन्न होती है तो हमारी जिम्मेदारी है कि उसे और बिगड़ने नहीं दें. पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल वहां पर मौजूद था. इसी वजह से हमारी टीम ने कम से कम समय में हालात को फिर से सामान्य करने में कामयाबी पाई.
#WATCH | Jahangirpuri violence: Special CP Dependra Pathak responds on being asked "If Delhi police didn't give permission why they were present along with people who were protesting or carrying the religious procession." pic.twitter.com/ylpTq3bpN2
— ANI (@ANI) April 19, 2022
सूत्रों के मुताबिक, जहांगीरपुरी दंगे को लेकर आज (मंगलवार को) दिल्ली पुलिस ने आरंभिक रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंप दी. रिपोर्ट में पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने क्या कार्रवाई की, इस बारे में डिटेल से बताया गया है. इस मामले में अब तक 24 गिरफ्तार हो चुके हैं. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि दिल्ली पुलिस ने अभी तक क्या-क्या एहतियाती कदम उठाए हैं.
ये भी पढ़ें- Corona In Delhi: 'कोरोना के साथ रहना सीखना होगा', मनीष सिसोदिया ने ऐसा क्यों कहा
जान लें कि दिल्ली पुलिस ने हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा के आयोजकों के खिलाफ सोमवार को एक एफआईआर दर्ज की. शनिवार को निकाली गई इस शोभायात्रा के दौरान दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में सांप्रदायिक हिंसा फैल गई थी.
LIVE TV