Jahangirpuri Violence FIR detail: जहांगीरपुरी हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. आपको बता दें कि ZEE NEWS के पास इस बवाल और हिंसा में दर्ज हुई FIR की कॉपी है. दिल्ली पुलिस की FIR में अंसार नाम के आरोपी का जिक्र है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक अब तक इस मामले में 14 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.


अंसार ने भड़काई हिंसा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपतो बता दें कि इस एफआईआर के मुताबिक अंसार अपने 4-5 साथियों के साथ आया था. जिसने शोभायात्रा में शामिल लोगों से बहस की और फिर हालात बिगड़ते चले गए. आपको बता दें कि अंसार कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है. FIR के मुताबिक आरोपी अंसार दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके का रहने वाला है. 


दिल्ली-खरगोन-करौली हिंसा के बीच है कोई कनेक्शन?


देश की सुरक्षा एजेंसिया इस बात की जांच भी कर रही हैं कि कहीं देश में बड़े पैमाने पर हिंसा भड़काने की साजिश तो नहीं चल रही है. दरअसल एजेंसियों को दिल्ली, मध्य प्रदेश के खरगोन और राजस्थान के करौली में हुए बवाल के दौरान एक समानता दिखी है. तीनों शहरों मे धार्मिक त्योहारों की शोभायात्रा के दौरान भीड़ ने छतों से पथराव किया था.   


पिस्टल बरामद


जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri Violence) के दौरान जहांगीरपुरी की मस्जिद के सामने फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में आरोपी की पिस्टल भी पुलिस ने बरामद की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसी पिस्टल से चली गोली से पुलिस कर्मी मेधालाल मीणा घायल हुए थे.


ये भी पढ़ें- LIVE: जहांगीरपुरी हिंसा मामले में अबतक 9 गिरफ्तार, पुलिस की जांच जारी


दिल्ली में दंगों को दोहराने की साजिश


दिल्ली (Delhi) में 2 साल पहले का वो खौफनाक दंगों (Delhi Riots) मंजर शनिवार को जहांगीरपुरी (Jahangiripuri) में फिर नजर आ गया. दिल्ली दंगों (Delhi Riots) की आग में फिर झुलसती दिखी. दिल्ली में भड़की चिंगारी दूसरे शहरों को भी ना सुलगा दे, इसके लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है. जहांगीरपुरी की घटना को लेकर दिल्ली से लगे इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यूपी पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर चौकसी और बढ़ा दी गई है. 


ये भी पढ़ें- Jahangirpuri Violence: दंगाइयों की भीड़ के बीच कैसे चली गोली, घायल पुलिस SI ने बताया


देर रात सांसद हंसराज हंस ने भी घटना स्थल का दौरा किया. जहां जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा पर पथराव हुआ था. इस बवाल में पुलिस के 6 जवान घायल हुए थे. अब क्राइम ब्रांच की स्पेशल सेल पूरे मामले की जांच में जुटी है. जांच के लिए 10 टीमें बनाई गई हैं. बता दें कि दिल्ली में हुए बवाल में घायल सभी पुलिसकर्मियों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.


LIVE TV