PM modi xi meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने कजान में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात के दौरान भारत और चीन के बीच मतभेदों को शांति और सौहार्द के साथ सुलझाने के महत्व को रेखांकित किया. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने लोकसभा में बताया कि प्रधानमंत्री ने सीमा विवादों को ठीक तरीके से हल करने और सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनाए रखने पर जोर दिया. यह बैठक 23 अक्टूबर को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी, जब डेमचोक और डेपसांग में सैनिकों की वापसी के समझौते के दो दिन बाद दोनों नेता मिले.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत-चीन सीमा क्षेत्रों में..
जयशंकर ने बताया कि प्रधानमंत्री ने 2020 में भारत-चीन सीमा क्षेत्रों में उत्पन्न मुद्दों के समाधान का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि बैठक में यह सहमति बनी कि विवादों से शांति भंग नहीं होनी चाहिए. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विवादित क्षेत्रों में गश्त और अन्य प्रक्रियाओं में प्रगति हो रही है.


उस टिप्पणी का भी जिक्र..
जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्रालय की उस टिप्पणी का भी जिक्र किया, जिसमें कहा गया था कि चीन प्रगति की सराहना करता है और भारत के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति चिनफिंग के बीच बातचीत के बाद चीन ने भी सीमावर्ती मुद्दों को हल करने में हुई प्रगति की सराहना की.


सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि वह एलएसी पर किसी भी उल्लंघन को लेकर नियमित रूप से चीन के साथ चर्चा करती है. इसमें सीमा कर्मियों की बैठकें, फ्लैग मीटिंग्स और राजनयिक प्रयास शामिल हैं. जयशंकर ने जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान चीनी विदेश मंत्री वांग यी से अपनी मुलाकात का भी जिक्र किया और बताया कि दोनों पक्षों ने कैलाश मानसरोवर यात्रा, सीमा पार नदियों पर डेटा साझा करने और सीधी उड़ानें फिर से शुरू करने जैसे मुद्दों पर चर्चा की. एजेंसी इनपुट