जम्‍मू-कश्‍मीर बीजेपी प्रभारी बोले-घाटी में सरकार हम बनाएंगे, धारा 370 पर केंद्र फैसला लेगा
Advertisement
trendingNow1558192

जम्‍मू-कश्‍मीर बीजेपी प्रभारी बोले-घाटी में सरकार हम बनाएंगे, धारा 370 पर केंद्र फैसला लेगा

माना जा रहा है कि जम्‍मू कश्‍मीर के चुनाव महाराष्‍ट्र, झारखंड और हरियाणा के साथ हो सकते हैं. पांच साल पहले भी इन्‍हीं राज्‍यों के साथ कश्‍मीर के चुनाव हुए थे. हालांकि वहां पर गठबंधन सरकार बीच में गिर जाने के कारण ही चुनाव की नौबत आई है.

जम्‍मू-कश्‍मीर बीजेपी प्रभारी बोले-घाटी में सरकार हम बनाएंगे, धारा 370 पर केंद्र फैसला लेगा

नई दिल्‍ली: जम्मू-कश्मीर बीजेपी के चुनाव प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा प्रदेश में उस बार बीजेपी की ही सरकार बनेगी. पिछली बार अधूरी सरकार थी इस बार पूरी सरकार बनेगी. हालांकि इन सब बयानों के बीच अब तक सबसे बड़ा सवाल यही है कि जम्‍मू एंड कश्‍मीर में विधानसभा के चुनाव कब होंगे.

माना जा रहा है कि जम्‍मू कश्‍मीर के चुनाव महाराष्‍ट्र, झारखंड और हरियाणा के साथ हो सकते हैं. पांच साल पहले भी इन्‍हीं राज्‍यों के साथ कश्‍मीर के चुनाव हुए थे. हालांकि वहां पर गठबंधन सरकार बीच में गिर जाने के कारण ही चुनाव की नौबत आई है.

जम्मू-कश्मीर बीजेपी के चुनाव प्रभारी अविनाश राय खन्‍ना ने कहा, जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी बूथ स्तर तक की पार्टी है. हमारा कैडर बूथ से लेकर ऊपर तक है. जब भी चुनाव होंगे. हमारी तैयारी पूरी है. अपनी खुद की सरकार बनाएंगे. जम्मू रीजन में पूरी सीटें जीती थीं फिर भी जो सरकार बनी है वह गठबंधन की थी, जो चल नहीं पाई?

उन्‍होंने कहा जम्मू कश्मीर में 3 रीजन हैं. जम्मू कश्मीर और कारगिल. 1000 के करीब पंचायत स्तर के चुने हुए प्रतिनिधि बने हैं. पिछली बार कोई भी इलेक्टेड रिप्रेजेंटेटिव नहीं था एमपी के सिवा. इस बार एमपी भी हैं, एमएलसी भी हैं और पंचायत और बूथ लेवल तक प्रतिनिधि हैं. 10 जिलों में बीजेपी के अध्यक्ष हैं. मंडल स्तर तक कार्य करता है. पार्टी की मेंबरशिप बढ़ी है. उसमें बड़ी संख्या में सदस्य बने. प्रधानमंत्री का कहना है, सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास. उसके कारण से भी पार्टी मजबूत हुई है.

35A और धारा 370 खत्म करने के सवाल पर उन्‍होंने कहा, यह समय के गर्भ में छिपी हुई बात है. केंद्र सरकार उचित समय पर फैसला लेगी. जम्मू रीजन में जो चुनाव हुए उसमें एनसी, पीडीपी और कांग्रेस तीनों ने मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन बीजेपी जीती. कांग्रेस के नेता बीजेपी में शामिल हुए किसी का नाम नहीं बता सकता, लेकिन कई लोग पार्टी में आना चाहते हैं. अधूरी सरकार थी. इस बार पूरी सरकार बनेगी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news