श्रीनगर: जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir)के पंपोर (Pampore) में गुरुवार शाम से चल रही मुठभेड़ (Encounter) में एक आतंकी मारा गया है. जबकि कुछ आतंकी अब भी छिपे हुए हैं. उनकी तलाश में सुरक्षाबल लगातार ऑपरेशन करने में लगे हुए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस के मुताबिक पंपोर के लालपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने मिलकर तलाशी अभियान शुरू किया. इसी दौरान एक घर में छिपे आतंकियों पर सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए एक आतंकी को ढेर कर दिया.


रात होने पर आम नागरिकों को जान-माल के नुकसान से बचाने के लिए ऑपरेशन रोक दिया गया था. हालांकि सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल के आसपास सख्त घेराबंदी कर रखी थी. शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच फिर फायरिंग शुरू हो गई है. आम नागरिकों को मुठभेड़ स्थल तक पहुंचने से रोकने के लिए पुलिस ने कई जगह अवरोधक लगा रखे हैं.


LIVE TV