अगले 24 में कश्मीर में हो सकती है बारिश, कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं
topStories1hindi484781

अगले 24 में कश्मीर में हो सकती है बारिश, कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं

कश्मीर में पिछले दो हफ़्तों से तापमान लगातार शून्य से नीचे दर्ज हुआ हैं. झील डल का आधे से ज्यादा हिस्सा जम गया है. 

अगले 24 में कश्मीर में हो सकती है बारिश, कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं

श्रीनगर : श्रीनगर से 45 किलोमीटर के दूरी पर कश्मीर में पड़ रही भीषण ठंड का एहसास होता है, जहां एक पेड़ बर्फ में तब्दील हो गया है. द्योदार का यह पेड़ जो जड़ से लेकर करीब 15 की ऊंचाई तक बर्फ में लिपट गया है, गुलमर्ग जाने वाले हर व्यक्ति का आकर्षण बन गया है. दरअसल, इस जगह पर तापमान चौबीसों घंटा शून्य से नीचे रहता है, जिसके कारण यहां एक पानी की मास्टर पाइप के लीक होने से पानी एक फव्वारे की शक्ल ले चुका था लेकिन ठंड और शून्य तापमान के कारण यह बर्फ में बदल गया है. यहां अगर तापमान की बात करें तो रात में तापमान माइनस 12 तक चला जाता है और दिन में तापमान माइनस 4 और 5 के बीच में रहता है. 


लाइव टीवी

Trending news