जम्मू के सांबा सेक्टर में मिली सुरंग, नगरोटा एनकाउंटर के आतंकियों से है कनेक्शन!
Advertisement
trendingNow1791051

जम्मू के सांबा सेक्टर में मिली सुरंग, नगरोटा एनकाउंटर के आतंकियों से है कनेक्शन!

अधिकारियों के अनुसार, नगरोटा सेक्टर में कुछ दिन पहले मारे गए 4 आतंकवादियों ने इसी सुरंग के रास्ते भारत में एंट्री की थी. इस सुरंग का दूसरा हिस्सा पाकिस्तान में है. फिलहाल जम्मू-कश्मीर पुलिस और BDS के सभी बड़े अधिकारियों ने मौके पर पहुचंकर पूरे रिगाल इलाके की घेराबंदी कर दी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के साम्बा सेक्टर (Samba Sector) में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सुरक्षाबलों ने एक 150 मीटर लंबी सुरंग (Tunnel) को ढूंढ निकाला है. अधिकारियों के अनुसार, नगरोटा सेक्टर में कुछ दिन पहले मारे गए 4 आतंकवादियों ने इसी सुरंग के रास्ते भारत में एंट्री की थी. इस सुरंग का दूसरा हिस्सा पाकिस्तान में है. फिलहाल जम्मू-कश्मीर पुलिस और बीएसएफ के सभी बड़े अधिकारियों ने मौके पर पहुचंकर पूरे रिगाल इलाके की घेराबंदी कर दी है.

दरअसल, पाकिस्तान द्वारा लगातार भारत में घुसपैठ की साजिश रची जा रही है. दो दिन पहले यानी शुक्रवार शाम करीब 6 बजे पाकिस्तान की तरफ से 2 ड्रोन अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार करते हुए भारतीय सीमा में घुस आए थे. हालांकि बीएसएफ के जवानों की गोलीबारी के बाद वे वापस पाकिस्तान की ओर भागने में सफल रहे. लेकिन इस घटना के बाद बॉर्डर पर जवान कड़ी चौकसी बरत रहे हैं. और पाक की नापाक हरकतों को हर बार नाकाम कर रहे हैं.

सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को किया था ढेर
इससे पहले जम्मू के नगरोटा में बीती गुरुवार सुबह हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को ठिकाने लगाकर पाकिस्तान की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया था. इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने AK सीरिज की 11 राइफलों समेत चीन में बने हुए 30 हैंड ग्रेनेड, रॉकेट लॉन्चर से दागे जाने वाले 6 ग्रेनेड, 3 पिस्टल, 2 आईईडी रिमोट, 2 कटर, दवाई, कंबल, सूखे मेवे और अर्धनिर्मित विस्फोटक बरामद किए थे. सुरक्षाबलों के मुताबिक, यदि आतंकी कश्मीर में घुसने में कामयाब हो जाते तो वे मुंबई की तरह बड़े कत्लेआम को अंजाम दे सकते थे.

इस तरह भारत में घुसे थे आतंकी
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े चारों आतंकी सुरंग के रास्ते भारत में जम्मू के सांबा सेक्टर में दाखिल हुए. वहां से उन्होंने कश्मीर जाने के लिए चावल से भरे ट्रक में शरण ली. वे चावल की बोरियों के बीच जगह बनाकर बैठ गए और आसानी से कई पोस्ट पार करते हुए गुरुवार सुबह 4.45 बजे नगरोटा बन टोल तक पहुंच गए.

पुलिस चेकिंग के दौरान ड्राइवर भाग निकला
नगरोटा बन टोल पर जम्मू-कश्मीर पुलिस का स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) चेकिंग कर रहा था. उस चेक पोस्ट की सहायता के लिए पास में ही CRPF और सेना की चेक पोस्ट भी बनी हुई थी. SOG ने जैसे ही चावल से ट्रक को जांच के लिए रोका, उसका ड्राइवर नीचे उतरकर भाग गया. उसके भागते ही पुलिस को उस पर शक हुआ. एक टीम उसके पीछे लपकी, जबकि बाकी टीम ने ट्रक को घेर लिया.

बाहर निकलने के लिए आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड
खुद को घिरा देख आतंकियों ने ट्रक से बाहर निकलने के लिए हैंड ग्रेनेड फेंका. ग्रेनेड अटैक होते ही पास की पोस्ट पर तैनात CRPF और सेना के जवान भी मौके पर पहुंच गए और ट्रक को चारों ओर से घेर लिया. इसके साथ जम्मू-कश्मीर हाईवे को वाहनों के लिए बंद कर दिया गया. तब तक दोनों पक्षों में फायरिंग शुरू हो चुकी थी. इस गोलीबारी में SOG के 4 जवान घायल हो गए, जिन्हें जम्मू के अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

ढाई घंटे में सुरक्षाबलों ने चारों आतंकी ढेर किए 
करीब ढाई घंटे तक दोनों ओर से चली फायरिंग में आतंकियों ने ट्रक से बाहर निकलने की खूब कोशिश की. लेकिन सुरक्षाबलों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर चारों आतंकियों को मार गिराया. हैवी फायरिंग की वजह से ट्रक में आग लग गई. आग लगने के बाद भी जब काफी देर तक कोई हलचल नहीं हुई तो पानी डालकर फायर को बुझाया गया. उसके बाद चावल की बोरी हटाकर तलाशी ली गई तो वहां पर चार आतंकियों के शव बरामद हुए. आग और फायरिंग की वजह से चारों के शव बुरी तरह जल चुके थे.

LIVE TV

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news