Rajya Sabha Elections: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्यसभा चुनावों को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा बिना खरीद-फरोख्त के 3 राज्यसभा सीटें नहीं जीत सकती.
Trending Photos
)
Jammu and Kashmir Rajya Sabha Elections : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सीधे तौर पर भाजपा पर एक भी सीट जीतने के लिए खरीद-फरोख्त की जरूरत होने का आरोप लगाया. अब्दुल्ला ने दावा किया कि भाजपा अपने बलबूते कोई भी सीट नहीं जीत सकती. उन्होंने कहा कि उनके पास 28 विधायक हैं, लेकिन चौथी सीट जीतने के लिए उन्हें 30 वोटों की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की संख्या से ज्यादा की कोई भी जीत धनबल, बाहुबल या एजेंसियों के जरिए हासिल की जाएगी और अगर उन्होंने ऐसा किया तो बिहार चुनाव में भाजपा की भूमिका के बारे में लोग जो कह रहे हैं, उसे सच माना जाएगा.
#WATCH | Srinagar: On the Jammu and Kashmir Rajya Sabha elections, J&K CM Omar Abdullah says, "The BJP cannot win 3 Rajya Sabha seats without doing horse trading...If they are claiming that they are going to win 3 seats, it is money power, muscle power and the power of the… pic.twitter.com/SUrJVsbEhC
— ANI (@ANI) October 13, 2025
उमर ने कहा कि चुनाव यह भी उजागर करेंगे कि कौन से विधायक भाजपा का समर्थन करते हैं और कौन वास्तव में उसका विरोध करते हैं. उन्होंने आगाह किया कि जो भी विधायक मतदान से दूर रहेगा या भाजपा के पक्ष में वोट देगा, उसकी पोल जनता के सामने खुल जाएगी. उमर ने आगे कहा कि पिछले एक साल में भाजपा के 18 विधायकों के अलावा किसी ने भी उनका समर्थन नहीं किया है। अब परीक्षा की घड़ी है। ये चुनाव बताएंगे कि कौन से राजनीतिक दल और विधायक भाजपा के साथ हैं और कौन वास्तव में विपक्ष में हैं.
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने शुरुआत में कांग्रेस के लिए एक सीट अलग रखी थी, लेकिन कांग्रेस ने चुनाव न लड़ने का फैसला किया, उनके पास चौथी सीट जीतने का सबसे अच्छा मौका था. उन्होंने आगे कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस अब आगामी चारों राज्यसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी, क्योंकि उसके गठबंधन सहयोगी कांग्रेस ने उम्मीदवार उतारने से इनकार कर दिया है. अब्दुल्ला ने अपने पिता डॉ. फारूक अब्दुल्ला को राज्यसभा सीट के लिए जनादेश न दिए जाने के दावों को खारिज करते हुए कहा कि किसी के पास उन्हें जनादेश देने से इनकार करने का अधिकार नहीं है. वह न केवल जम्मू कश्मीर के, बल्कि पूरे देश के सबसे बड़े नेता हैं, उन्होंने खुद स्वास्थ्य कारणों से पद छोड़ने का फैसला किया था.
भाजपा ने भी उमर पर किया पलटवार
भाजपा नेता सुनील शर्मा ने उमर अब्दुल्ला के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उमर अब्दुल्ला को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला का ये बयान कि भाजपा धन बल और एजेंसियों की शक्ति के कारण राज्यसभा सीटें जीतेगी ये निराधार है.