जम्मू कश्मीर में हालात पूरी तरह सामान्य, जिलों से पाबंदी हटाने का फैसला DM करेंगेः ADG
Advertisement
trendingNow1562679

जम्मू कश्मीर में हालात पूरी तरह सामान्य, जिलों से पाबंदी हटाने का फैसला DM करेंगेः ADG

 अनुच्छेद 370 को लेकर पाकिस्तान कश्मीर घाटी में फर्जी खबरें फैलाने की कोशिश में लगा है. हम घाटी में किसी तरह का प्रोपगेंडा नहीं फैलने देंगेः मुनीर खान

मंगलवार (13 अगस्त) को श्रीनगर में जेएंडके बैंक के बाहर दिखी लोगों की कतार, फोटो- ANI

श्रीनगरः जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के खत्म किए जाने के बाद उपजे हालात पर बात करते हुए राज्य के एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) मुनीर खान ने कहा है कि पूरे राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि जम्मू से पूरी तरह से पाबंदी हटा ली गई है. वहां स्कूल और अन्य प्रतिष्ठान सुचारू रूप से चल रहे हैं. कश्मीर में भी कुछ हिस्सों में पाबंदी लागू है. यहां कोई भी पाबंदी सामान्यकृत तरीके से नहीं लगाई गई है. एडीजी मुनीर खान ने कहा कि अनुच्छेद 370 को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिलों में पाबंदी हटाने का काम डीएम करेंगे. 

fallback

उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 को लेकर पाकिस्तान कश्मीर घाटी में फर्जी खबरें फैलाने की कोशिश में लगा है. हम घाटी में किसी तरह का प्रोपगेंडा नहीं फैलने देंगे. कश्मीर के लोगों की सुरक्षा करना हमारी पहली प्राथमिकता है. एडीजी मुनीर खान ने कहा कि वर्तमान में हमारा मुख्य फोकस 15 अगस्त है, राज्य भर में शांतिपूर्ण समारोह सुनिश्चित करने के लिए सभी व्यवस्थाएं लागू हैं.

fallback

यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी ने गवर्नर सत्यपाल मलिक से पूछा, 'मैं कब आ सकता हूं?'

मीडिया से बात करते हुए एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) ने कश्मीरियों के लिए अपने संदेश में कहा, '15 अगस्त मनाइये...दबा के....'

उधर, जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव ने कहा कि जम्मू में पूरी तरह से पाबंदी हटा दी गई है, लेकिन कश्मीर में कई जगहों पर पाबंदी पर ढील दी गई है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news