जम्मू कश्मीर: खराब मौसम के चलते 5वें दिन भी बाधित रहा हवाई संपर्क
Advertisement

जम्मू कश्मीर: खराब मौसम के चलते 5वें दिन भी बाधित रहा हवाई संपर्क

श्रीनगर सहित कश्मीर घाटी के लगभग सभी हिस्सों में बुधवार को भी मौसम के मिजाज बिगड़े दिखाई दिये. कोहरे का प्रकोप थोड़ा कम रहा, लेकिन फिर भी विसिबिलिटी बहुत कम रही, जिसका सबसे ज्यादा असर हवाई यातायात पर पड़ा. लो विसिबिलिटी के चलते उड़ानें लगातार पांचवें दिन भी रद्द हुई.

जम्मू कश्मीर: खराब मौसम के चलते 5वें दिन भी बाधित रहा हवाई संपर्क

श्रीनगर: कश्मीर घाटी में लगातार खराब मौसम के चलते श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ानों को बुधवार को रद्द करना पड़ा. लगातार पांचवें दिन भी कश्मीर का देश से हवाई संपर्क ना हो सका. कोहरे में हलकी रहत लोगों तो मिली मगर कड़ाके की ठण्ड से अभी निजात नहीं मिला घाटी के ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा, जिससे दिन के तापमान में काफी गिरावट दर्ज हुई.

श्रीनगर सहित कश्मीर घाटी के लगभग सभी हिस्सों में बुधवार को भी मौसम के मिजाज बिगड़े दिखाई दिये. कोहरे का प्रकोप थोड़ा कम रहा, लेकिन फिर भी विसिबिलिटी बहुत कम रही, जिसका सबसे ज्यादा असर हवाई यातायात पर पड़ा. लो विसिबिलिटी के चलते उड़ानें लगातार पांचवें दिन भी रद्द हुई.

घाटी में हुई ताजा बर्फबारी से श्रीनगर सहित पूरी घाटी में दिन में भी मौसम काफी ठंडा रहा तापमान में काफी गिरावट रही. बर्फीली हवाओं के चलते लोगों को ठंड का भीषण प्रकोप झेलना पड़ा. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह से सोनमर्ग, पहलगाम, गुलमर्ग के साथ कई ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला देखने को मिला. इसके चलते मैदानी इलाकों में बर्फीली हवाएं दिन भर चलती दिखी, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

श्रीनगर के तापमान की बात करें तो श्रीनगर में अधिकतम माइनस 3.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 7 डिग्री नीचे था. जबकि श्रीनगर का न्यूनतम तापमान माइनस 1.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं गुलमर्ग और पहलगाम में न्यूनतम तापमान माइनस 3.6 और माइनस 2.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा लद्दाख के द्रास और लेह में माइनस 15.3 और माइनस 11.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

मौसम विभाग की भविष्वाणी के मुताबिक घाटी में बुधवार रात से 13 दिसंबर तक मौसम खराब रहेगा, बर्फबारी भी हो सकती है. खास कर 12 दिसंबर को पश्चिमी हवाओं का काफी प्रकोप रहेगा, लोगों को सलाह दी गई है कि वह सतर्कता बरतें वहीं प्रशासन का कहना है कि वह हर स्थिति से निपटने के लिए बिलकुल तैयार है. 

गौरतलब है की ठण्ड के कारण प्रशासन ने पहले ही कश्मीर घाटी में सभी निजी और सरकारी स्कूलों को समय से पहले ही बंद करने का आदेश दे दिया है.

ये भी देखें-:

Trending news