पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Trending Photos
श्रीनगर: पुलवामा के एक प्राइवेट स्कूल में ब्लास्ट होने से 10 छात्र घायल हो गए हैं. घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ये घटना ऐसे वक्त घटी है जब पिछले 24 घंटे में सैन्य बलों की अलग-अलग कार्रवाई में तीन आतंकी ढेर हुए हैं. इस कड़ी में आज सुबह बडगाम में एक आतंकी मारा गया. उससे पहले पुलवामा जिले में ही मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन का एक आतंकवादी मारा गया जिसने पिछले साल यहां एक अस्पताल से लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर नवीद जट को भगाने में मदद की थी. मुठभेड़ में एक सैनिक भी शहीद हो गया और एक अन्य सैनिक घायल है.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने रात में दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में रतनीपुरा इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया. इस बीच, आतंकवादियों के सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करने से मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया जिसका शव मौके से बरामद कर लिया गया है. प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान हिलाल अहमद राठर के रूप में हुई है, जो पुलवामा जिले के बेगमबाग काकापुरा का निवासी था.
Jammu and Kashmir: #Visuals from the hospital where students who have been injured in an explosion in a Pulwama school, are being treated. pic.twitter.com/xvJOBEuiF4
— ANI (@ANI) February 13, 2019
उन्होंने बताया कि पुलिस के रिकॉर्ड के मुताबिक राठर हिज्बुल मुजाहिद्दीन से जुड़ा था. प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा संस्थानों पर हमला करने और आम लोगों पर अत्याचर करने सहित राठर का आतंकी कृत्यों का लंबा इतिहास था. उन्होंने कहा, ''उसके खिलाफ एसएमएचएस अस्पताल परिसर में आतंकवादी हमला करने (जिसमें दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे और पाकिस्तानी आतंकवादी नवीद जट उर्फ हंजला भाग निकला था) सहित कई आतंकी गतिविधियों में संलिप्त होने के मामले दर्ज थे.''
जट पिछले साल नवम्बर में बडगाम में मुठभेड़ में मारा गया था. प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से गोला बारूद सहित अन्य सामग्री बरामद हुई है. उन्होंने कहा, ''जांच के मकसद से इन सभी चीजों को रिकॉर्ड में ले लिया गया है. चिकित्सीय और कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आतंकवादी का शव परिवार को सौंप दिया गया.'' उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मियों को भी गोलियां लगीं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रवक्ता ने बताया कि इनमें से एक जवान बलजीत सिंह ने दम तोड़ दिया. वहीं, दूसरे सैनिक का इलाज जारी है.