जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, रुक-रुककर जारी है फायरिंग
Advertisement
trendingNow1511004

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, रुक-रुककर जारी है फायरिंग

इससे पहले शुक्रवार को सेना ने बडगाम जिले के परगाम इलाके में दो आतंकियों को ढेर किया था. आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में पांच जवान भी घायल हुए थे.

फाइल फोटो

नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना का आतंकियों का सफाये का अभियान लगातार जारी है. शुक्रवार देर रात से एक बार फिर घाटी के अनंतनाग के कोकरनाग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जो शनिवार सुबह तक जारी है. भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. दोनों ओर से लगातार फायरिंग की जा रही है. 

शुक्रवार को मार गिराए थे दो आतंकी
इससे पहले शुक्रवार को सेना ने बडगाम जिले के परगाम इलाके में दो आतंकियों को ढेर किया था. आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में पांच जवान भी घायल हुए थे. पिछले एक हफ्ते के अंदर आधा दर्जन मुठभेड़ की घटनाओं में अभी तक दर्जनभर आतंकी मार गिराए गए है. इनमें से अधिकतर आतंकी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से ताल्लुक रखते हैं.

Trending news