चार दिन में चार IED नाकाम, घाटी में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता.. पर इसके पीछे कौन?
Advertisement
trendingNow12685973

चार दिन में चार IED नाकाम, घाटी में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता.. पर इसके पीछे कौन?

Jammu Kashmir: बुधवार को बांदीपोरा-श्रीनगर राजमार्ग पर एक पत्थर के नीचे छिपाया गया प्रेशर कुकर IED बरामद हुआ. इससे पहले मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के हरदीपूरा इलाके में भी एक IED बरामद किया गया था. 

चार दिन में चार IED नाकाम, घाटी में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता.. पर इसके पीछे कौन?

Terrorist Plot Foiled: पिछले 100 घंटों में कश्मीर में सुरक्षा बलों ने लगातार चार इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद कर उन्हें निष्क्रिय किया है. आतंकियों द्वारा राजमार्गों पर इन विस्फोटकों को लगाने की कोशिशें किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की साजिश का संकेत देती हैं. ताजा मामला उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा राजमार्ग का है जहां सनसेट पॉइंट से आगे मुख्य सड़क पर सुरक्षा बलों ने एक IED बरामद किया. तुरंत बम निरोधक दस्ते (BDS) को बुलाया गया और कंट्रोल ब्लास्ट कर विस्फोटक को नष्ट कर दिया गया. यह कश्मीर घाटी में बीते चार दिनों में बरामद होने वाला चौथा IED था.

आतंकियों की पकड़ कमजोर
असल में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पिछले कुछ वर्षों में घाटी में आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए अभियानों से आतंकियों की पकड़ कमजोर हो गई है. ऐसे में वे अपनी मौजूदगी का अहसास कराने और दहशत फैलाने के लिए बड़े हमलों की फिराक में हैं. सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि लगातार IED बरामद होने से यह स्पष्ट है कि आतंकी संगठनों की रणनीति सुरक्षा बलों और नागरिकों को निशाना बनाने की है लेकिन सुरक्षाबलों की मुस्तैदी से उनकी साजिशें नाकाम हो रही हैं.

सुरक्षित रूप से निष्क्रिय IED 
बुधवार को बांदीपोरा-श्रीनगर राजमार्ग पर एक पत्थर के नीचे छिपाया गया प्रेशर कुकर IED बरामद हुआ. इससे पहले मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के हरदीपूरा इलाके में भी एक IED बरामद किया गया था. जैसे ही विस्फोटक का पता चला तुरंत सड़क पर यातायात रोक दिया गया और BDS को बुलाकर उसे सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया गया.

इससे पहले, सोमवार को कुपवाड़ा में और कुलगाम में एक-एक IED बरामद किया गया था. लगातार बरामद हो रहे इन विस्फोटकों से यह साफ है कि आतंकी किसी बड़े हमले की फिराक में थे. लेकिन सुरक्षाबलों की सतर्कता के चलते उनकी साजिशें एक के बाद एक नाकाम हो रही हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;