जम्मू कश्मीरः घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम, सेना ने की फायरिंग तो उल्टे भागे आतंकी
Advertisement
trendingNow1559563

जम्मू कश्मीरः घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम, सेना ने की फायरिंग तो उल्टे भागे आतंकी

बचने के लिए आतंकियों ने भी फायरिंग की थी इस दौरान एक भारतीय जवान के भी घायल होने की खबर है.

फाइल फोटो

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना (Indian army) ने पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा की जा रही घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए उन्हें खदेड़ दिया है. कुपवाड़ा जिले में माछिल सेक्टर में बीती रात करीब 02.30 बजे 5 से 6 आतंकी भारतीय सीमा के 500 मीटर अंदर तक घुस आए थे. लेकिन मुस्तैद भारतीय सुरक्षाबलों ने घुसपैठियों पर फायरिंग कर दी जिसके बाद आतंकी वापस पाकिस्तानी सीमा में घुस गए. इस दौरान बचने के लिए आतंकियों ने भी फायरिंग की थी इस दौरान एक भारतीय जवान के भी घायल होने की खबर है.

सेना ने कहा कि घायल सैनिक को सुरक्षित निकाल लिया गया है और उनकी हालत स्थिर है.

बता दें कि इससे पहले 3 अगस्त को भारतीय सेना (Indian army) ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की BAT फौजी दस्ते के 5-7 सदस्यों को मार गिराया था. BAT फौजियों के शव भारतीय सीमा में हैं. दोनों जारी गोलीबारी के चलते शवों को वहां से हटाया नहीं गया है. ऐसे में भारत ने पाकिस्तान के सामने शवों को ले जाने की पेशकश की थी.

BAT पर सेना की बड़ी कार्रवाई
सेना ने LoC पर पाकिस्तानी BAT के 5-7 कमांडो और आतंकी मार गिराये हैं. इस कार्रवाई के साथ ही भारतीय सेना (Indian army) ने साफ संदेश दिया है कि 'जन्नत' में घुसोगे तो जहन्नूम भेजे जाओगे'.

आतंकियों के शव LoC पर ही पड़े हैं. सेना ने मारे गए आतंकियों की तस्वीर जारी की है. इससे पहले शोपियां और सोपोर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली. यहां 2 दिन में 4 आतंकी भी मार गिराये गए. 31 जुलाई की रात को BAT ने घुसपैठ की कोशिश की थी.

ये भी पढ़ें: BAT पर एक्शन के साथ भारत का संदेश- 'जन्नत' में घुसोगे तो जहन्नूम भेजे जाओगे'

ये BAT क्या है?
बैट (BAT) यानी पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम, ऐसी टीम जो क्रूरता की सभी हदों को लांघ जाती है. बैट कमांडो पर कई बार भारतीय सैनिकों के शवों को क्षत-विक्षत करने का आरोप लगता रहा है. शहीद हेमराज का सिर काटने का आरोप भी बैट कमांडो पर लगा था. इस टीम में सेना के कमांडो के साथ आतंकी भी शामिल होते हैं.

ये भी पढ़ें: सीमा पर भारतीय सेना ने की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तानी BAT के 6-7 सैनिक किए ढेर, दिखाए सबूत

बैट भारत-पाकिस्तान सीमा में एक से तीन किलोमीटर तक हमले को अंजाम देती है. बैट जब भी सीमा पर भारतीय सेना (Indian army) को शिकार बनाने निकलती है, PAK रेंजर्स उन्हें कवर फायरिंग देते हैं. पाकिस्तान आर्मी कैंप में बैट कमांडो की ट्रेनिंग होती है. इन्हें बर्फ, पानी, हवा, जंगल और मैदान में मार करने का प्रशिक्षण दिया जाता है. ये अपने साथ हाई एनर्जी फूड लेकर चलते हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news