गुलमर्ग फैशन शो में पहुंचाया गया धार्मिक भावनाओं को ठेस, कोर्ट ने क्यों जारी किया नोटिस?
Advertisement
trendingNow12681731

गुलमर्ग फैशन शो में पहुंचाया गया धार्मिक भावनाओं को ठेस, कोर्ट ने क्यों जारी किया नोटिस?

Gulmarg Fashion Show Controversy: गुलमर्ग फैशन शो को लेकर मचा घमासान अब कोर्ट में पहुंच गया है. जिसके बाद श्रीनगर की कोर्ट ने दो डिजाइनरों, एडिटर-इन-चीफ ELLE इंडिया और अज्ञात मॉडलों को एक शिकायत पर नोटिस जारी किया है.

गुलमर्ग फैशन शो में पहुंचाया गया धार्मिक भावनाओं को ठेस, कोर्ट ने क्यों जारी किया नोटिस?

Jammu Kashmir News: गुलमर्ग फैशन शो को लेकर मचा घमासान अब कोर्ट में पहुंच गया है. जिसके बाद श्रीनगर की कोर्ट ने दो डिजाइनरों, एडिटर-इन-चीफ ELLE इंडिया और अज्ञात मॉडलों को एक शिकायत पर नोटिस जारी किया है. नोटिस में रमजान के महीने में अश्लीलता, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और पिछले सप्ताह गुलमर्ग में सार्वजनिक रूप से शराब पीने का आरोप लगाया गया है. 

कोर्ट ने जारी की नोटिस
रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट ने अवामी इतिहाद पार्टी के एक सदस्य आदिल नजीर खान की शिकायत पर नोटिस जारी की है. आदिल नजीर खान वर्तमान में श्रीनगर के तंगमर्ग के निवासी हैं. उनके द्वारा अधिवक्ता नवीद बुख्तियार के माध्यम से दायर की गई शिकायत पर सुनवाई करने के बाद, विशेष मोबाइल मजिस्ट्रेट, श्रीनगर रेलवे मजिस्ट्रेट, कश्मीर ने कहा  “अब इससे पहले कि यह अदालत संज्ञान लेने के लिए अपना मन बनाए, यह इस अदालत के लिए अनिवार्य है कि वह धारा 223 बीएनएसएस, 2023 की उपधारा (1) के प्रावधान के अनुसार आरोपी को सुने.

क्यों दिया गया नोटिस
इसके अलावा कोर्ट के एक आदेश के अनुसार कहा गया है कि प्रस्तावित आरोपी को पंजीकृत डाक के माध्यम से उपस्थिति के लिए नोटिस दिया गया है. अदालत ने अगली सुनवाई 8 अप्रैल के लिए निर्धारित की है.बता दें कि शिवन और नरेश के लेबल की 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित फैशन शो में लोकप्रिय स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग की बर्फीली पृष्ठभूमि के सामने स्कीवियर में मॉडल्स को दिखाया गया. स्थानीय निवासियों, राजनेताओं और धार्मिक समूहों ने इसकी व्यापक आलोचना की है, जिनमें से कई ने इसे "अश्लील" और "अनुचित" बताया. 

मांगी माफी
हंगामे के बाद, शिवन और नरेश ने माफ़ी मांगते हुए कहा कि शो का उद्देश्य किसी धार्मिक या सांस्कृतिक विश्वास को ठेस पहुंचाने के बजाय रचनात्मकता और फैशन का जश्न मनाना था. हालांकि, उनके स्पष्टीकरण ने आक्रोश को कम नहीं किया है, और यहां तक कि इस कार्यक्रम को रिकॉर्ड करने वाले फोटोग्राफर भी अब कानूनी जांच के दायरे में हैं. सभी की निगाहें अब  अप्रैल की अदालती सुनवाई पर हैं, जो इस विवाद में अगले कानूनी कदमों को निर्धारित करेगी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;