वैष्णो देवी में मूसलाधार बारिश, टूटकर गिरा पहाड़ का मलबा, श्रद्धालुओं के लिए बंद हुआ ये रास्ता
Advertisement
trendingNow12813316

वैष्णो देवी में मूसलाधार बारिश, टूटकर गिरा पहाड़ का मलबा, श्रद्धालुओं के लिए बंद हुआ ये रास्ता

Vaishno Devi Temple: माता वैष्णो देवी के दरबार में हर साल लाखों श्रद्धालु मत्था टेकने जाते हैं. इस समय मूसलाधार बारिश हो रही है जिसके चलते भूस्खलन हुआ है और अर्धकुमारी से भवन तक जाने वाले बैटरी कार वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है. 

 

वैष्णो देवी में मूसलाधार बारिश, टूटकर गिरा पहाड़ का मलबा, श्रद्धालुओं के लिए बंद हुआ ये रास्ता

Vaishno Devi Mandir: हर साल माता वैष्णों देवी के दर्शन करने के लिए देश भर से श्रद्धालु जाते हैं. जम्मू- कश्मीर के त्रिकुट की पहाड़ियों पर विराजित मां वैष्णो देवी का धाम हिंदूओं की आस्था का केंद्र है. इस समय काफी संख्या में भक्त दर्शन करने जा रहे हैं इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि मूसलाधार बारिश के चलते भूस्खलन हुआ है, जिसकी वजह से हिमकोटि के पास अर्धकुमारी से भवन तक जाने वाले बैटरी कार वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है. 

भूस्खलन को लेरर अधिकारियों ने बताया कि किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है. इसमें कोई भी श्रद्धालु घायल नहीं हुआ है. हालांकि मलबे को हटाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. इस घटना के बाद श्रद्धालुओं को पुराने रास्ते की तरफ मोड़ दिया गया है और बिना किसी बाधा के श्रद्धालु माता रानी के दरबार की यात्रा कर रहे हैं. 

सफाई का आदेश 
मलबा गिरने के बाद माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने इमरजेंसी सर्विस ने मलबा हटाने के लिए JCB मशीनें और मजदूरों की टीम मौके पर भेजी. इसके बाद अधिकारियों ने कहा कि हमारी प्राथमिकता श्रद्धालुओं की सुरक्षा है. हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द से रास्ता बहाल हो जाए और श्रद्धालु आसानी के साथ माता- रानी के दरबार में हाजिरी लगा सके.

बढ़ेगी भक्तों की संख्या
बीते 6 जून को प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू- कश्मीर में वंदे भारत को लॉन्च किया था, जो कटरा को श्रीनगर से जोड़ती है. माना जा रहा है इससे कश्मीर के पर्यटन उद्योग को काफ़ी बढ़ावा मिलेगा. यह एक्सप्रेस कश्मीर के होटल, हाउसबोट और झोपड़ियाँ 90% खाली हैं, ट्रेन कनेक्टिविटी एक नई उम्मीद लेकर आई. इस एक्सप्रेस के जरिए माता- रानी के दरबार में जाने वाले भक्तों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी जाएगा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;