जम्मू-कश्मीर: कठुआ में आतंकियों से मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर 3 जवान शहीद, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी
Advertisement
trendingNow12696736

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में आतंकियों से मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर 3 जवान शहीद, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी

Kathua Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के राजबाग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया. इस मुठभेड़ में पांच जवान जख्मी हो गए थे. जिसमें तीन जवान शहीद हो गए हैं.

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में आतंकियों से मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर 3 जवान शहीद, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी

Kathua Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के राजबाग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया. इस मुठभेड़ में पांच जवान जख्मी हुए हैं. घायल जवानों में से तीन जवान शहीद हो गए हैं. सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन जारी रखा है.

आतंकियों के ठिकाने पर भीषण गोलीबारी और विस्फोट

कठुआ के घने जंगलों में घात लगाकर बैठे आतंकियों को सबक सिखाने के लिए सेना सर्च ऑपरेशन कर रही है. इस दौरान दो आतंकियों को मार गिराया गया. आतंकियों की फायरिंग में पांच सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं. अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षाबलों ने इलाके में घुसपैठ की कोशिश कर रहे करीब पांच आतंकियों के एक समूह को घेर लिया था. मुठभेड़ कठुआ के राजबाग क्षेत्र के जुजाना इलाके के जखोले गांव के पास हुई. पुलिस, सेना, बीएसएफ और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में आतंकियों को घेरने के बाद दोनों ओर से भारी गोलीबारी और विस्फोट हुए. शुरुआती हमले में विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) भरत चलोत्रा के चेहरे पर चोटें आईं. उन्हें पहले कठुआ के अस्पताल ले जाया गया और फिर जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया. जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

तीन सुरक्षाकर्मी फंसे

मुठभेड़ स्थल के पास एक छोटी नदी और घने जंगल होने के कारण इलाके में तलाशी अभियान में मुश्किलें आ रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार एक उप-मंडलीय पुलिस अधिकारी (SDPO) समेत तीन सुरक्षाकर्मी कुछ समय के लिए आतंकियों के नजदीक फंस गए थे. सुरक्षा बल पूरे इलाके की गहन तलाशी ले रहे हैं और मुठभेड़ अभी भी जारी है.

रविवार से चल रहा आतंकियों का पीछा

यह मुठभेड़ उस सर्च ऑपरेशन का हिस्सा है जो रविवार को कठुआ के हीरानगर सेक्टर में शुरू हुआ था. उस दौरान विशेष अभियान समूह (SOG) ने आतंकियों को इंटरसेप्ट किया था. लेकिन वे सुरक्षाबलों की घेराबंदी तोड़कर भागने में कामयाब रहे. इसके बाद से ही सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया हुआ था.

ग्रामीण क्षेत्र में दहशत

सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि आतंकी जंगलों के रास्ते से गुजर रहे हैं. एक पुलिस टीम ने इलाके में मूवमेंट देखी और कार्रवाई की. जिसके बाद आतंकी भारी फायरिंग करने लगे. इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला. देखते ही देखते गोलियों और धमाकों की आवाज से कठुआ के सुफैन गांव की शांति भंग हो गई. इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल और सेना की टुकड़ियां तैनात कर दी गई हैं.

आतंकियों के पास से बरामद हुआ भारी सामान

सुरक्षाबलों को सोमवार को तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री मिली. इसमें एम4 कार्बाइन की चार लोडेड मैगजीन, दो ग्रेनेड, बुलेटप्रूफ जैकेट, स्लीपिंग बैग, ट्रैकसूट, खाने-पीने का सामान और आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बनाने की सामग्री शामिल थी. पुलिस को शक है कि ये आतंकी शनिवार को पाकिस्तान से सीमा पार कर भारत में घुसे होंगे. संभावना जताई जा रही है कि आतंकियों ने किसी नाले या हाल ही में बनी सुरंग के जरिए घुसपैठ की हो. अब सुरक्षा एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;