Jammu Kashmir News: मामले की जांच के लिए प्रशासन ने विभिन्न स्वास्थ्य एजेंसियों को इलाके में भेजा था लेकिन आज तक मौतों के पीछे का कारण पता नही लग पाया है. बिलावर में भी पांच लोगों की गला घोट कर हत्या कर दी गई थी.
Trending Photos
Rajouri Deaths: जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के बडाल इलाके में 17 लोगों की संदिग्ध मौतों के पीछे आतंकी साजिश का शक. बुद्धल के MLA जावेद इकबाल चौधरी ने असेंबली में उठाया मुद्दा. जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के बडाल इलाके में दिसंबर और जनवरी के महीने में 17 लोगों की संदिग्ध बीमारी से मौतों का मामला सामने आया था.
कारण पता नही लग पाया
इस मामले की जांच के लिए प्रशासन ने विभिन्न स्वास्थ्य एजेंसियों को इलाके में भेजा था लेकिन आज तक मौतों के पीछे का कारण पता नही लग पाया है. ऐसे में अब राजौरी के बुद्धल इलाके के विधायक जावेद इकबाल चौधरी ने इस मामले में CBI, NIA या क्राइम ब्रांच द्वारा जांच की मांग करते हुए कहा कि इस मामले में terror angle से जांच होनी चाहिए.
अलग तरह की मोड्स ऑपरेंडी
जावेद इकबाल चौधरी ने ज़ी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि पाकिस्तान में जिस तरह के हालात चल रहे हैं उससे पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और वो जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले कर अपने आप को जिंदा रखना चाहता है. इसलिए अलग अलग तरह की मोड्स ऑपरेंडी आतंकी अपना रहे हैं.
अलग अलग तरीके से अंजा
कठुआ के बिलावर में भी पांच लोगों की गला घोट कर हत्या कर दी गई थी. इसी तरह से आतंकी अपनी साजिशों को अलग अलग तरीके से अंजाम दे रहे हैं. राजौरी के upper reaches में आतंकी लगातार एक्टिव हैं, ऐसे में इसे ignore नही किया जा सकता की आतंकी अपनी modus operandi बदल कर मासूम लोगों को निशाना बना रहे हैं. हो सकता है कि इन 17 मौतों के पीछे भी आतंकी साजिश हो.