नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के डोडा (Doda) जिले में गुरूवार को एक मिनी बस के बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल है. ऐसा बताया जा रहा है कि सुई गोवारी इलाके में मिनी बस खाई में गिरने के बाद उसके टुकड़े हो गए. इसके बाद मौके पर ही आठ लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि कई अन्य घायल हो गए.


राहत-बचाव कार्य है जारी 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर एंबुलेंस और पुलिस पहुंच गई. एडिशनल एसपी डोडा ने बताया कि एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया. इसके अलावा घटना स्थल पर राहत बचाव अभियान जारी है. 



ये भी पढ़ें: पूजा में घंटी और शंख बजाने से पड़ोसियों को हुई दिक्कत, दे दी जान से मारने की धमकी


बस का बिगड़ गया था बैलेंस 


जानकारी के अनुसार ये हादसा डोडा जिले के मछीपाल कहरा रोड पर हुआ. मिनी बस जिस वक्त डोडा से थथरी जा रही थी उस बस का बैलेंस बिगड़ गया और ये खाई में गिर गई. हादसे के बाद वहां चीख-पुकार होने लगी. आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू हुआ. पुलिस ने बताया कि इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य घायल हैं. अधिकारियों ने बताया कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है.


ये भी पढ़ें: Aryan Khan Drugs Case: कई दिनों से फरार चल रहा Kiran Gosavi गिरफ्तार


एयरफोर्स की ली गई मदद 


जिस खाई में बस गिरी वो काफी गहराई में है और वहां पानी का तेज बहाव है, जिसके चलते रेस्क्यू करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए प्रशासन ने एयरफोर्स की मदद ली. एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर से घायल यात्रियों को रेस्क्यू किया गया. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को हेलिकॉप्टर की मदद से जम्मू पहुंचाया गया



पीएम ने जताया शोक 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सड़क दुर्घटना में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि PMNRF की ओर से दो-दो लाख लोगों की जान गंवाने वालों के परिजनों को दिए जाएंगे, वहीं, घायलों को 50,000 रुपये दिए जाने का ऐलान किया है.