J&K: सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकी गिरफ्तार
Advertisement

J&K: सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकी गिरफ्तार

गिरफ्तार आतंकियों की पहचान वसीम गनी, फारूक अहमद डार, मोहम्मद यासीन और अजहरुदीन मीर के रूप में की गई है.

(फाइल फोटो)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के बडगाम जिले (Badgam) में सुरक्षा बलों ने रविवार को लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के आतंकवादियों के चार साथियों को गिरफ्तार किया.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘बडगाम में सुरक्षाबलों और पुलिस ने मिल कर प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के शीर्ष सहयोगी समेत चार साथियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किए.’’

ये भी पढ़ें- क्‍या लद्दाख में चीन ने हमारे सैनिकों को पकड़ा? इंडियन आर्मी ने दिया जवाब

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आतंकियों की पहचान वसीम गनी, फारूक अहमद डार, मोहम्मद यासीन और अजहरुदीन मीर के रूप में की गई है.

प्रवक्ता ने बताया कि आतंकियों के पास से हथियार और गोला बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है.

उन्होंने बताया कि पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक गिरफ्तार लोग इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों को साजोसामान और आवास मुहैया कराने में शामिल थे.

Trending news