चश्मदीदों ने बताया कि हमलावर मोटरसाइकिल पर थे. उन्होंने सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं.
Trending Photos
अनंतनाग: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में अनंतनाग के बिजबेहरा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) की पेट्रोलिंग पार्टी पर शुक्रवार को दोपहर में आतंकियों ने हमला कर दिया. आतंकवादियों के इस हमले में एक जवान शहीद हो गया और एक 6 साल के बच्चे की मौत हो गई. ये हमला बिजबेहरा इलाके के पादशाही बैग में हुआ.
चश्मदीदों ने बताया कि हमलावर मोटरसाइकिल पर थे. उन्होंने सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिसकी जवाबी कार्रवाई की गई लेकिन हमलावर मौके से भाग गए.
एक पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की है कि आतंकवादियों ने बिजबेहारा के पास 90 बटालियन की सीआरपीएफ की टीम पर गोलियां चलाईं, जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया और एक नाबालिग लड़के की भी मौत हो गई.
उन्होंने कहा कि आतंकियों के हमले में गंभीर रूप से घायल जवान और बच्चे दोनों को इलाज के लिए तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां सीआरपीएफ के जवान और नाबालिग ने दम तोड़ दिया.
CRPF के प्रवक्ता जुनैद खान ने भी इस बात की पुष्टि की है कि आतंकवादियों ने बिजबेहारा इलाके में सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया, जिसमें 1 जवान शहीद हो गया है.
ये भी पढ़ें- कश्मीर घाटी से गायब 200 से अधिक युवा, सुरक्षा एजेंसियों को PAK में आतंकी ट्रेनिंग का शक
कश्मीर जोन की पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि आतंकियों ने सीआरपीएफ की टीम पर अनंतनाग के बिजबेहरा में गोलियां चलाईं, जिसमें एक जवान शहीद हो गया और एक नाबालिग बच्चे की मौत हो गई. पूरे इलाके को घेर लिया गया है और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
#Terrorists fired upon CRPF party at #Bijbehara #Anantnag resulting in death of a #minor #boy and a CRPF personnel . Area cordoned off. Case registered. @JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) June 26, 2020
बता दें कि आतंकियों ने बिजबेहरा इलाके के पादशाही बैग में जिस जगह पर सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया था उस जगह की चारों तरफ से घेराबंदी कर दी गई है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
ये वीडियो भी देखें-