कश्‍मीर घाटी में हथि‍यारों की कमी से जूझ रहे आतंकी, बौखलाहट में कर रहे लूटपाट
topStories1hindi493821

कश्‍मीर घाटी में हथि‍यारों की कमी से जूझ रहे आतंकी, बौखलाहट में कर रहे लूटपाट

ऑपरेशन ऑलआउट के कारण सीमा पर चौकसी इतनी बढ़ा दी गई है क‍ि घुसपैठ पर पूरी तरह से लगाम लग चुकी है.

कश्‍मीर घाटी में हथि‍यारों की कमी से जूझ रहे आतंकी, बौखलाहट में कर रहे लूटपाट

श्रीनगर : कश्मीर घाटी में इस समय आतंकी हथियारों कमी से परेशान हैं. हथियार ना होने के कारण किसी घटना को अंजाम देना उनके लिए मुश्किल हो रहा है. इस बौखलाहट के कारण आतंकी हथियारों को लूटने की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.


लाइव टीवी

Trending news