घाटी में सेना ने तोड़ी आतंक की कमर, 12 आतंकी कमांडर में से अब तक 10 ढेर, बस 2 बचे
topStories1hindi488754

घाटी में सेना ने तोड़ी आतंक की कमर, 12 आतंकी कमांडर में से अब तक 10 ढेर, बस 2 बचे

सेना का ऑपरेशन आल आउट में सफल, दो बचे आतंकी कमांडरों की तलाश में जुटे सुरक्षबल. शनिवार अल-बद्र आतंकी संगठन के चीफ कमांडर के खात्मे के साथ घाटी में ए + और ए ++ ग्रेड में शामिल आतंकी कमांडरों को मार गिराया है.

श्रीनगर : कश्मीर घाटी में आतंक की जड़ों को मज़बूत होते और इनकी तादाद बढ़ते देख सुरक्षाबलों ने एक नई रणनीति‍ अपनाई. यह फैसला किया गया कि आतंकियों की बढ़ती तादाद को रोकने के लिए इनकी लीडरशि‍प को खत्‍म करना होगा ताकि‍ बाकी आतंकियों का मनोबल टूट जाए. आतंकियों की संख्या चुनौती नहीं रखती. बल्कि इनके लीडर महत्व रखते है.


लाइव टीवी

Trending news