जम्मू-कश्मीरः सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, 1 जवान शहीद
Advertisement

जम्मू-कश्मीरः सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, 1 जवान शहीद

बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर (फोटोः एएनआई)

नई दिल्लीः  जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है. इस मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की भी खबर है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने रविवार सुबह बांदीपोरा जिले के हाजिन इलाके के मीर मोहल्ला गांव की घेराबंदी की थी. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल जब इलाके की तलाशी ले रहे थे, उसी दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस के मुठभेड़ में पुलिस कांस्टेबल जहीर अब्बास शहीद हो गये हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक फायरिंग बंद हो चुकी है लेकिन ग्रामीणों ने सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी है.

  1. बांदीपोरा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, दो आतंकी ढेर
  2. मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की खबर
  3. एनकाउंटर खत्म होने के बाद लोगों ने की पत्थरबाजी

 

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के लांगेत इलाके में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया था.  हंदवाड़ा में एक-दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. इनकी तलाश में हंदवाड़ा के करगुंड अननवान में सर्च ऑपरेशन जारी चलाया था.

 

Trending news