26 जनवरी: फुल ड्रेस रिहर्सल की वजह से इन रास्तों पर जानें से बचें, इनका करें इस्तेमाल
Advertisement

26 जनवरी: फुल ड्रेस रिहर्सल की वजह से इन रास्तों पर जानें से बचें, इनका करें इस्तेमाल

लोगों को परेशानी न हो इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी जारी की है.

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: दिल्ली में गणतंत्र दिवस  (Republic Day) की तैयारियां शुरू हो गई हैं. 17 से 21 जनवरी के बीच राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल (full dress rehearsal) की जाएगी. इस दौरान रफी मार्ग, जनपथ और मानसिंह रोड पर 9 से 12 बजे तक ट्रैफिक बंद रहेगा. राजपथ (विजय चौक से इंडिया गेट) भी बंद रहेगा. 

लोगों को परेशानी न हो इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने एडवायजरी जारी की है. इन रास्तों का इस्तेमाल करने वाले दिल्ली ट्रैफिक द्वारा बताए गए अन्य रास्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

उत्तर से दक्षिण
-रिंग रोड आश्रम चौक-सराय काले खां - आई.पी. फ्लाईओवर - राजघाट
-लाजपत राय मार्ग - मथुरा रोड-भैरों रोड-रिंग रोड.
-अरबिंदो मार्ग - सफदरजंग रोड - कमल अत्ततुर्क मार्ग - कौटिल्य मार्ग -सरदार पटेल मार्ग - मदर टेरेसा क्रिसेंट - आरएमएल. - नई दिल्ली पहुंचने के लिए बाबा खड़क सिंह मार्ग.
-पृथ्वी राज रोड - राजेश पायलट मार्ग -सुब्रमण्यम भारती मार्ग- मथुरा रोड - भैरों रोड -रिंग रोड.
-बर्फखाना - आज़ाद मार्केट - रानी झांसी फ्लाईओवर - पंचकुइयां रोड - हनुमान मूर्ति -वंद मातरम मार्ग - धौला कुआं

पूर्व से पश्चिम
-रिंग रोड - भैरों रोड - मथुरा रोड - सुब्रमण्यम भारती मार्ग - राजेश पायलट मार्ग - पृथ्वी राज रोड - सफदरजंग रोड -कमल अतातुर्क मार्ग -पंचशील मार्ग -सिमोन बोलिवोर मार्ग -अपर रिज रोड / वंदे मातरम मार्ग. या
रिंग रोड - आईएसबीटी - चांदगी राम अखाड़ा - माल रोड - आज़ाद पुर - रिंग रोड.
रिंग रोड - भैरों रोड - मथुरा रोड - लोधी रोड - अरबिंदो मार्ग - सफदरजंग रोड -तीन मूर्ति मार्ग -मदर टेरेसा क्रीसेंट - पार्क स्ट्रीट -शंकर रोड-वंदे मातरम मार्ग.

पूर्व से दक्षिण पश्चिम की ओर
रिंग रोड - वंदे मातरम मार्ग
दक्षिण से कनॉट प्लेस, सेंट्रल सेक्टर
मदर टेरेसा क्रीसेंट - पार्क स्ट्रीट - मंदिर मार्ग / बाबा खड़क सिंह मार्ग
रिंग रोड - वंदे मातरम मार्ग - लिंक रोड - पंचकुइयां रोड या
रिंग रोड - सरदार पटेल मार्ग - 11 मूर्ति - मदर टेरेसा क्रीसेंट - आर / ए आरएमएल - नॉर्थ एवेन्यू या बाबा खड़क सिंह मार्ग.

नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक में काम करने वाले इन रास्तों से बचें 
दक्षिण की तरफ से

साउथ एवेन्यू-दारा शिकोह रोड- हुकमी माई रोड- साउथ सनकेन रोड आर.पी. भवन से होकर उत्तर / साउथ ब्लॉक तक पहुंचे. 

उत्तर की तरफ से 
नॉर्थ एवेन्यू-ब्रसेला एवेन्यू-नॉर्थ सनकेन रोड आर.पी. भवन के माध्यम से और उत्तर / दक्षिण ब्लॉक तक पहुंचे.
 
विनय मार्ग, शांति पथ और नई दिल्ली जाने और उससे आगे जाने वाले मोटर चालकों को सरदार पटेल मार्ग - मदर टेरेसा क्रीसेंट - आर / ए आरएमएल - बाबा खड़क सिंह मार्ग या पार्क स्ट्रीट -मंदिर मार्ग पर ले जाना चाहिए और उत्तरी दिल्ली / नई दिल्ली की ओर आगे बढ़ना चाहिए.

ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि  लोग अपनी यात्रा को पहले से प्लान करके चले जिससे की वह किसी परेशानी में न फंसे. 

Trending news