जयशंकर औपचारिक रूप से बीजेपी में हुए शामिल, गुजरात राज्यसभा से बन सकते हैं उम्मीदवार
trendingNow1544453

जयशंकर औपचारिक रूप से बीजेपी में हुए शामिल, गुजरात राज्यसभा से बन सकते हैं उम्मीदवार

उन्हें गत 30 मई को अन्य लोगों के साथ मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी. बीजेपी उन्हें गुजरात से राज्यसभा के लिये उम्मीदवार बना सकती है.

जयशंकर औपचारिक रूप से बीजेपी में हुए शामिल, गुजरात राज्यसभा से बन सकते हैं उम्मीदवार

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा की मौजूदगी में सोमवार को औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल हो गए. अनुभवी राजनयिक और पूर्व विदेश सचिव जयशंकर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्री के तौर पर अपनी सरकार में शामिल किया है.

उन्हें गत 30 मई को अन्य लोगों के साथ मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी. बीजेपी उन्हें गुजरात से राज्यसभा के लिये उम्मीदवार बना सकती है.

उन्हें शपथ लेने के छह महीने के भीतर संसद के किसी भी सदन का सदस्य बनना होगा. (इनपुट:भाषा)

Trending news