नई दिल्ली : नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इंडिगो और गो एयर एयरलाइंस के 11 A320 विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी है. अब सरकार ने भी इन एयरलाइंस द्वारा विमानों में खराब इंजनों के इस्तेमाल को लेकर चिंता जताई है. नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि 'लोगों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. इन इंजनों की तकनीकी जांच करवाई जा रही है. सरकार इन इंजनों को दोषपूर्ण मानते हुए इन्हें असुरक्षित मान रही है.' बता दें कि उड़ान के दौरान इन इंजनों के फेल होने की कुछ घटनाएं सामने आने के बाद डीजीसीए ने इंडिगो और गो एयर से इन इंजनों वाले विमानों को न उड़ाने के आदेश दिए हैं.
दुनिया में ऐसे 43 में से 19 इंजन भारत में मौजूद- सिन्हा
जयंत सिन्हा ने कहा कि 'विमानों के PW1100 इंजन दोषपूर्ण हैं. दुनिया में ऐसे सिर्फ 43 इंजन ही इस्तेमाल हो रहे हैं, जिनमें से 19 भारत में हैं. ये सभी इंजन भारत में यात्री हवाई सुविधा देने वाली एयरलाइंस इंडिगो और गो एयर इस्तेमाल कर रही हैं, लेकिन सरकार जब तक इन इंजनों को तकनीकी जांच में सुरक्षित घोषित नहीं कर देती तब तक इनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.'
Safety is priority. 43 such engines(PW1100) are there worldwide out of which 19 are in India & are being used by Indigo & GoAir. We don't consider these safe, technical analysis is underway & these engines can only be used when we consider it safe: Jayant Sinha,MoS Civil Aviation pic.twitter.com/O7iYPbbkD9
— ANI (@ANI) March 13, 2018
यह भी पढ़ें : DGCA ने इंडिगो के 8 और गो एयर के 3 विमानों की उड़ान पर लगाई रोक, IndiGo ने 47 उड़ानें रद्द की
DGCA ने लगाई है रोक
DGCA ने खास सीरीज के प्रैट एण्ड व्हिटनी इंजन (PW1100) वाले 11 A-320 नियो विमानों की उड़ानों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी. इन इंजनों में उड़ान के दौरान फेल होने की कुछ घटनाएं सामने आईं हैं. इन 11 विमानों में से आठ का संचालन इंडिगो और तीन का संचालन गो-एयर करती है. वहीं, डीजीसीए के इस फैसले के चलते इंडिगो ने मंगलवार को अपनी 47 उड़ानें रद्द कर दीं. इससे यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इंडिगो के 7% विमान नहीं भर रहे उड़ान
मौजूदा समय में इंडिगो का मार्केट शेयर करीब 40% है. यह एयरलांइस 155 A320 विमानों को संचालित कर रही है. इनमें 45 A320 नियो विमान हैं, लेकिन इनमें से अब 7% विमान अब उड़ान नहीं भर रहे. वहीं गो एयर के पास 32 A320 विमान हैं. साथ ही कंपनी का मार्केट शेयर 9.6% है. डीजीसीए के गो एयर के इनमें से तीन विमानों की उड़ानों पर रोक लगाई गई है.