पुलवामा हमला: जवानों के क्षत-विक्षत शव का वीडियो बनाना चाहता था जैश, इसके पीछे थी गहरी प्लानिंग
Advertisement
trendingNow1735907

पुलवामा हमला: जवानों के क्षत-विक्षत शव का वीडियो बनाना चाहता था जैश, इसके पीछे थी गहरी प्लानिंग

जेईएम (JEM) कमांडरों ने मार्च 2019 में सुरक्षा काफिले पर पुलवामा (Pulwama) जैसे एक और हमले की भी योजना बनाई थी और यहां तक कि इसके लिए अन्य व्यवस्थाओं के साथ 'फिदायीन' (Suicide bomber) की पहचान भी की गई थी. लेकिन 26 फरवरी, 2019 को बालाकोट एयर स्ट्राइक (Balakot air strike) के बाद योजना विफल हो गई.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के आतंकवादियों ने पाकिस्तान (Pakistan) में अपने हैंडलर्स को पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama terror attack) का वीडियो तैयार करने के लिए कहा था, जिसमें भारतीय सैनिकों के विकृत (क्षत-विक्षत) शरीर दिखे, ताकि इनकी मदद से कश्मीरी युवाओं को भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों में शामिल करने के लिए प्रेरित किया जा सके. हमले की जांच से जुड़े NIA अधिकारी के मुताबिक, अप्रैल 2018 में भारत में घुसपैठ करने वाले और पुलवामा हमले की साजिश में शामिल फारूख ने पाकिस्तान में अपने हैंडलर्स से भारतीय सैनिकों के क्षत-विक्षत शवों की वीडियो क्लिप तैयार करने के लिए कहा था.

  1. पुलवामा हमला : जैश की वीभत्स साजिश
  2. 'क्षत-विक्षत शवों का वीडियो बनाना चाहते थे' 
  3. 'आतंकी साजिश में 5 लाख, 70 हजार खर्च'

साजिश के तार 
NIA अदालत में दायर 13,800 पन्नों के आरोप पत्र (Charge sheet) में जैश चीफ मौलाना मसूद अजहर, उसके भाई अब्दुल रऊफ असगर और अम्मार अल्वी, मारे गए आतंकवादी मोहम्मद उमर फारूक के साथ 19 लोगों के नाम शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें- Smartphones के कारण सबसे आलसी देशों की लिस्‍ट में शामिल ब्रिटेन

मंसूबा हुआ नाकाम
जेईएम (JEM) कमांडरों ने मार्च 2019 में सुरक्षा काफिले पर पुलवामा (Pulwama) जैसे एक और हमले की भी योजना बनाई थी और यहां तक कि इसके लिए अन्य व्यवस्थाओं के साथ 'फिदायीन' (Suicide bomber) की पहचान भी की गई थी. लेकिन 26 फरवरी, 2019 को बालाकोट एयर स्ट्राइक (Balakot air strike) के बाद योजना विफल हो गई. इन संदेशों को पाकिस्तानी सिम कार्ड्स में व्हाट्सएप के माध्यम से ऑडियो क्लिप के रूप में साझा किया गया था, जिसे फारूक ने भारत में प्रवेश के बाद इस्तेमाल किया था.

भारत-पाकिस्तान युद्ध !
एनआईए की चार्जशीट में दावा किया गया है कि मसूद अजहर के भाई असगर ने भी बालाकोट हमले के बाद फारूक से कश्मीर में लड़ाकू जेट की आवाजाही के बारे में भी पूछा था. चार्जशीट में कहा गया है कि फारूक अपने सहयोगियों के साथ चर्चा कर रहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध होना चाहिए ताकि सीमा पर घुसपैठ करने वालों को भारत में धकेला जा सके.

ये भी देखें-

शहीद बनाने की कोशिश
पुलवामा जिले के लेथपोरा में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 14 फरवरी 2019 को हुए आत्मघाती हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे. इसमें हमलावर की भी मौत हो गई थी. अधिकारी के मुताबिक जैश आतंकवादी घाटी के युवाओं को अपनी आतंकी फैक्ट्री में शामिल करने के लिए आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार पर कश्मीरी भाषा में एक ऑडियो-वीडियो क्लिप बनाना चाहते थे, जिसने विस्फोटकों से भरी कार से 14 फरवरी 2019 को सुरक्षा काफिले की बस में टक्कर मार दी थी.  

(इनपुट आईएएनएस से)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news