झारखंड़ में माओवादी हमला: इस विभाग की 12 इमारतों को बनाया निशाना
Advertisement

झारखंड़ में माओवादी हमला: इस विभाग की 12 इमारतों को बनाया निशाना

माओवादियों ने वन क्षेत्र में स्थित इन इमारतों को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेज (IED) लगाकर उड़ा दिया.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

चाईबासा: झारखंड (Jharkhand) के पश्चिमी सिंहभूम जिले में वन विभाग की 12 इमारतों को संदिग्ध माओवादियों ने उड़ा दिया. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा के अनुसार, हथियारबंद माओवादियों का एक समूह शनिवार रात जिले के बेरकेला वन क्षेत्र में इमारतों में घुस गया और सभी कर्मचारियों से परिसर खाली करने को कहा.

अधिकारी ने बताया कि कई कर्मचारियों को उपद्रवियों ने पीटा और पुलिस को सूचित करने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी.

महथा ने बताया कि माओवादियों ने वन क्षेत्र में स्थित इन इमारतों को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेज (आईईडी) लगाकर उड़ा दिया.

ये भी पढ़ें- शिक्षकों को पढ़ाने के अलावा किसी अन्य काम में न लगाएं अधिकारी: जगरनाथ महतो

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि माओवादियों ने एक मार्ग तैयार करने के लिए जंगल में पेड़ों को भी गिरा दिया था, जिसका उपयोग वे संभवतः सुरक्षा बलों पर हमला करने के लिए करते थे.

उन्होंने कहा कि जंगल में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

Trending news