J&K: प्रेशर कूकर में रखा था 5 किलो IED, किया गया डिफ्यूज
Advertisement

J&K: प्रेशर कूकर में रखा था 5 किलो IED, किया गया डिफ्यूज

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने आईईडी बरामद होने की पुष्टि करते हुए कहा कि IED को सुरक्षाबलों के जवानों ने EDI के बाहर बरामद किया था. यह प्रेशर कुकर में लगाई गई, थी जो पांच किलो की शक्तिशाली आईईडी थी. हालांकि इसे समय रहते डिफ्यूज कर दिया गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर

श्रीनगर: सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार प्रेशर कुकर में लगी एक शक्तिशाली Improvised explosive device (आईईडी) को गुरुवार सुबह सेना की एक रोड ओपनिंग पार्टी ने राष्ट्रीय राजमार्ग के सेमपोरा इलाके से बरामद किया. बाद में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही EDI बुल्डिंग पंपोर के पास इसे डिफ्यूज किया गया.

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने आईईडी बरामद होने की पुष्टि करते हुए कहा कि IED को सुरक्षाबलों के जवानों ने EDI के बाहर बरामद किया था. यह प्रेशर कुकर में लगाई गई, थी जो पांच किलो की शक्तिशाली आईईडी थी. हालांकि इसे समय रहते डिफ्यूज कर दिया गया.

इस बीच स्थानीय लोगों ने कहा कि लगभग दो घंटे तक पंपोर से सेमपोरा तक सड़क पर यातायात रोक दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि ट्रैफिक को इसलिए रोका गया था, ताकि कोई आम नागरिक इस की ज़द में ना आये.

ये भी देखें-:

Trending news