श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के बडगाम जिले में आतंकवादियों की गोली लगने से घायल हुए भाजपा (BJP) कार्यकर्ता की सोमवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मध्य कश्मीर के मोहिंदपुर क्षेत्र के रहने वाले अब्दुल हामीद नजर भाजपा पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष हैं जिन्हें रविवार सुबह आतंकवादियों ने उनके घर के सामने ही गोली मार दी थी. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन 24 घंटे के भीतर ही उनकी मौत हो गई.


ये भी पढ़ें:- COVID19: स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आई खुशखबरी, ट्वीट कर दिया ये बयान


पिछले एक महीने में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों का निशाना बनने वाले नजर भाजपा के चौथे कार्यकर्ता हैं. इससे पहले जुलाई महीने में बांदीपोरा के भाजपा जिला अध्यक्ष वसीम बारी, उनके पिता और उनके भाई की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं चार अगस्त को भाजपा के एक पंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके दो दिन बाद दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में पार्टी के ही एक सरपंच की हत्या की गई थी.


LIVE TV