श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना ने एक आंतकी को मार गिराया है. सेना ने पुलवामा (Pulwama) जिले के कामराजीपोरा इलाके में सेब के बागान में छीपे दो आतंकियों को घेर लिया था. जिसके बाद एनकाउंटर में एक आतंकी को मार गिराया गया है. वहीं इस दौरान एक जवान के शहीद होने की भी खबर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 2 बजे शुरू हुए एनकाउंटर के दौरान सेना का एक जवान घायल हो गया था, जिसे तुरंत श्रीनगर के आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. लेकिन उपचार के दौरान ही जवान शहीद हो गया. इसके साथ ही एक अन्य जवान के घायल होने की खबर है. जिसे भी तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने अनुसार अभी उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.


ये भी पढ़ें:- कमला हैरिस बनीं उप राष्ट्रपति पद की दावेदार, जीतने पर बन जाएगा अमेरिका में ये इतिहास


अधिकारियों ने ट्वीट करते हुए बताया कि हमें दो आतंकियों के छीपे होने की खबर मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए हमने यहां सर्च अभियान चलाया और एनकाउंटर में एक आतंकी को मार गिराया है. जबकि दूसरे आतंकी की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि अभी तक आतंकी की पहचान नहीं हो सकी है. जल्द ही एनकाउंटर खत्म होगा.