PoK में रहकर फैलाते हैं दहशत, अब उन पर हुआ करारा प्रहार, 7 आतंकियों की संपत्ति जब्त
Terrorism in Jammu-Kashmir: पुलिस ने किश्तवाड़ जिले के उन 11 आतंकियों की तस्वीरें भी जारीं की, जो पाकिस्तान चले गए थे. और अब वहीं से जम्मू संभाग में आतंकी हमले में मदद करते हैं. पुलिस ने इन आतंकियों समेत कुल 36 आतंकियों को भगोड़ा अपराधी घोषित कर इनकी संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी.
जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंक पर कड़ा प्रहार किया. पुलिस ने कोर्ट के निर्देश के बाद किश्तवाड़ जिले में सात आतंकियों की संपत्तियों को जब्त कर लिया. और दावा है कि जिन आतंकियों की संपत्ति जब्त की गई वो सभी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में छिपे हुए हैं. NIA की विशेष अदालत के निर्देश के बाद पुलिस ने राजस्व अधिकारियों की मौजूदगी में आतंकियों की संपत्ति जब्त कर ली.
पाकिस्तान से करते हैं आतंकियों की मदद
इसके साथ ही पुलिस ने किश्तवाड़ जिले के उन 11 आतंकियों की तस्वीरें भी जारीं की, जो पाकिस्तान चले गए थे. और अब वहीं से जम्मू संभाग में आतंकी हमले में मदद करते हैं. पुलिस ने इन आतंकियों समेत कुल 36 आतंकियों को भगोड़ा अपराधी घोषित कर इनकी संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी. इनमें से 7 आतंकियों की संपत्तियों को जब्त कर लिया गया.
दहशतगर्दों के नाम आए सामने
किश्तवाड़ के जिन सात आतंकियों की संपत्ति जब्त की गई, उनमें शहनवाज कंठ उर्फ मुन्ना उर्फ उमर, नईम अहमद उर्फ आमिर उर्फ गाजी, मोहम्मद इकबाल उर्फ बिलाल, शहनवाज उर्फ नईम, जाविद हुसैन गिरी उर्फ मुजामिल, बशीर अहमद मुगल उर्फ रजब उर्फ सैफुल्लाह और इम्तियाज अहमद उर्फ दाऊद के नाम शामिल हैं.
ये कार्रवाई जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के इकोसिस्टम को खत्म करने के व्यापक प्रयासों का हिस्सा है, जो कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की प्राथमिकता है.
जम्मू-कश्मीर में बड़ी साजिश नाकाम
दूसरी ओर, जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने आतंकी हमले की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया.जवानों ने पुंछ के मानकोट इलाके में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और मौके से काफी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद कर ली.
बताया गया कि पूंछ के मानकोट इलाके में एक पुल के नीचे कुछ लोगों ने संदिग्ध वस्तु देखी, जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस को दी. संदिग्ध वस्तु की जानकारी मिलते ही सुरक्षाबलों की टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया. कुछ देर बाद बम निरोधक दस्ते को भी बुला लिया गया. बम निरोधक दस्ते ने चेक किया तो वहां से विस्फोटक सामग्री मिली, जिससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया.
छानबीन के दौरान सुरक्षाबलों को आतंकी ठिकाने से भारी मात्रा में RDX, 2 IED, एक बैटरी, दो ब्लैंकेट और खाने-पीने का सामान बरामद हुआ. बताया गया कि विस्फोटक सामग्री मिलने के बाद पुंछ-मेंढर मार्ग को बंद कर दिया गया और आतंकियों की तलाश में पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.